बारिश में भी चलेगा काम ताकि इसी साल पूरा हो जाए, घाट को संवारने के लिए लाल पत्थर आए

शहर के बीचोंबीच से निकली चीलर नदी के सौंदर्यीकरण का काम लॉकडाउन के बाद एक बार फिर तेजी से शुरू हो गया है। ठेकेदार ने घाटोंकी मरम्मत कराने के साथ ही मुख्य केंद्र महूपुरा रपट से ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के बीच वाले क्षेत्र का भी काम शुरू कर दिया है। बारिश का पानी नदी में बहकर आने से पहले उन्होंने बैस बना दिया है। कुछ दिन और नदी मेंपानी बहकर नहीं आया तो यहां लाल पत्थर भी लगा दिए जाएंगे।
चीलर साैंदर्यीकरण की पहल वैसे तो 5 साल पहले से शुरू हुई, लेकिन योजना बनाने से लेकर राशि स्वीकृत करने में ही तीन साल हो गए। दो साल पहले 7.40 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए। पिछले साल ठेकेदार ने निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया। मां राजराजेश्वरी माता मंदिर से लेकर ओंकारेश्वर मंदिर तक पूरी नदी की सूरत बदल जाएगी। इस बीच नदी किनारे बने 5 घाट को भी उज्जैन के घाट की तर्ज पर लाल पत्थरों से आकर्षक बना दिया जाएगा। यदि सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो अगले दो साल में चीलर नदी में गंदा पानी भी मिलना बंद हो जाएगा और नदी में साफ पानी भरा रहेगा। घाट आकर्षक होने से यहां की रौनक बढ़ जाएगी।
महूपुरा रपट के पास सबसे आकर्षक
नदी सौंदर्यीकरण का 80 प्रतिशत काम महूपुरा रपट से लेकर ओंकारेश्वर मंदिर व किले की दीवार तक ही होना है। यहां ओपन थियेटर से लेकर गार्डनिंग, एक्यूप्रेशर पाथ, वॉकिंग ट्रैक से लेकर पैदल पुलिया, पार्किंग आदि निर्माण किया जाएगा।
घाट की मरम्मत भी शुरू
ठेकेदार ने घाट की मरम्मत कराना शुरू करा दिया है। लेवल मिलान करने के बाद यहां लाल पत्थर लगा दिए जाएंगे। इससे बीच में आने वाले चारोंघाट आकर्षक बन जाएंगे। साथ ही मां राजराजेश्वरी माता मंदिर के समीप एक नया घाट तैयार किया जाएगा।
सीवरेज से रुकेगा गंदा पानी
शहर में सीवरेज प्लान के तहत गंदे पानी की निकासी का काम शुरू हो चुका है। उक्त काम दो साल में पूरा किया जाना है। इसके बाद शहर की नालियों से होते हुए नदी में पहुंचने वाला गंदा पानी अंडरग्राउंड पाइप लाइन के माध्यम से सीधे शहर के बाहर निकाल दिया जाएगा। इससे नदी में गंदा पानी मिलना बंद हो जाएगा और इसमें नदी का साफ पानी ही रहेगा।
इसी साल तक बदल जाएगी सूरत
लाॅकडाउन के बाद नदी सौंदर्यीकरण का काम प्राथमिकता से शुरू करा दिया है। हमारी कोशिश रहेगी कि 2020 में नदी सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो जाए। इसके बाद नदी का स्वरूप ही बदल जाएगा।
शीतल क्षितिज भट्ट, अध्यक्ष नगर पालिका शाजापुर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AUMD0s
0 Comment to "बारिश में भी चलेगा काम ताकि इसी साल पूरा हो जाए, घाट को संवारने के लिए लाल पत्थर आए"
Post a Comment