पिन इंसुलेटर बर्स्ट होने से बने ऐसे हालात, बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की खुली पोल

शहर में बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की पोल खुलने लगी है। जरा सी हवा-बारिश से कई इलाकों में घटों बिजली गुल हो जाती है। लोग परेशान रहते हैं। ऐसा रविवार रात को भी हुआ। जरा सी हवा और बारिश से भेल, काेलार समेत नए व पुराने शहर के कई इलाकाें में एक घंटे से ज्यादा देर तक बिजली गुल रही। भेल क्षेत्र के बरखेड़ा इलाके के टैगाैर नगर फेस-2 के कई घराें में बिजली नहीं होने से रात 10:30 बजे तक अंधेरा छाया रहा।

इसकी वजह यह रही कि बारिश के दाैरान अाकाशीय बिजली चमकने से कुछ पिन इंसुलेटर बर्स्ट हाे गए थे। उधर, काेलार के शिरडीपुरम, बंजारी, सागर एवेन्यू, सर्वधर्म इलाके में भी बिजली गुल रही। भेल क्षेत्र के जीके तिवारी ने बताया कि रविवार रात जरा सी बारिश होने पर बिजली गुल हुई थी। ज्यादातर घराें में रात 10:30 बजे के बाद तक सप्लाई बहाल नहीं हाे सकी। इधर, रविवार सुबह अशाेका गार्डन, पंजाबी बाग, चांदबड़ इलाके में भी बिजली गुल रही। बिजली कंपनी के जीएम पीएस चाैहान ने बताया कि काेलार इलाके में किसी फीडर से बिजली गुल नहीं हुई।

3 पेड़ गिरे, गनीमत रही कि छात्रावास खाली था

रात में तेज हवा चलने के कारण रायसेन राेड एवं उससे सटे इलाके में तीन पेड़ गिरे। नगर निगम कंट्राेल रूम के अनुसार ओरिएंटल काॅलेज के पास, खजूरीकलां राेड पर दाे पेड़ गिरे। हथाईखेड़ा स्थित स्कूल शिक्षा विभाग के बालक छात्रावास परिसर में बने शेड पर भी पेड़ गिर गया। डीईओ नितिन सक्सेना ने बताया कि 100 छात्राें की क्षमता वाला यह छात्रावास अभी खाली हैं। वहां चाैकीदार ही था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविवार रात करीब 8:30 बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dlGPKE

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पिन इंसुलेटर बर्स्ट होने से बने ऐसे हालात, बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की खुली पोल"

Post a Comment