असाइन्मेंट के माध्यम से होगी काॅलेज की परीक्षा

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने जारी अधिसूचना के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2019-20 के स्वाध्यायी विद्यार्थियों की असाइनमेंट पेपर के माध्यम से परीक्षा सम्पन्न होगी। इसके लिए स्वाध्यायी विद्यार्थियों को अपना असाइनमेंट 9 सितंबर 2020 तक निर्धारित नजदीकी संग्रहण केंद्र पर जमा करना अनिवार्य होगा। इसके लिए केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही विद्यार्थियों को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट से 3 सितंबर 2020 तक समस्त विषयों के प्रश्नपत्र पीडीएफ फारमेट में अपलोड करने होंगे। विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट से असाइनमेंट प्रश्नपत्र डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।

जिले में यह बनाए असाइनमेंट केंद्र
जिले में कुल 22 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 11 महाविद्यालय और 11 हाईस्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल हैं। इनमें शासकीय अग्रणी महाविद्यालय नेपानगर, शासकीय उमा विद्यालय नावरा, शासकीय उमा विद्यालय अंबाडा, शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर, विवेकानंद महाविद्यालय शाहपुर, शासकीय उमा विद्यालय शाहपुर, शासकीय उमा विद्यालय इच्छापुर, शासकीय उमा विद्यालय फोफनार, शासकीय महाविद्यालय धूलकोट, शासकीय उमा विद्यालय धूलकोट, शासकीय उमा विद्यालय बोरी बुजुर्ग, शासकीय महाविद्यालय खकनार, सांई बाबा महाविद्यालय खकनार, शासकीय उमा विद्यालय देडतलाई, शासकीय उमा विद्यालय खकनार, शासकीय उमा विद्यालय डोईफोडिया, शासकीय उमा विद्यालय दर्यापुर, सेवासदन महाविद्यालय बुरहानपुर, सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय, डाॅ. जाकिर हुसैन महाविद्यालय, मौलाना आजाद इन्स्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज महाविद्यालय, बृजमोहन मिश्रा इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंस महाविद्यालय शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YOupGG

Share this

0 Comment to "असाइन्मेंट के माध्यम से होगी काॅलेज की परीक्षा"

Post a Comment