छोटे वाहन चालक बोले- अब भूखे मरने की नौबत

बाजर खुलने के साथ छोटे यात्री वाहन चालक संघ ने भी अपना काम शुरू करने के लिए आवाज उठाई। शनिवार को चालक संघ के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कलेक्टर डॉ. वीरेंद्रसिंह रावत से मुलाकात कर वाहन चलाने की अनुमति को लेकर आवेदन दिया। चालकों को कहना था कि लॉकडाउन के दो माह दो साल जैसे गुजरे, जल्द ही राहत नहीं मिली तो अब भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। चालक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बताया उन्होंने यातायात पुलिस और कलेक्टर से रोजी-रोटी को लेकर बढ़ती जा रही समस्याओं से अवगत कराया है। शहर के ऑटो चालकों का परिवार ऑटो पर ही निर्भर है।

हमने लॉकडाउन में दो माह का समय घर पर ही बिताया। हमारी रोजी रोटी का कोई और साधन भी नहीं है। अब परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। आगे घर पर रहने के लिए शासन ने प्रशासन से कोई राहत पैकेज दिया जाए या हमें शासन के नियमों द्वारा शहर में ऑटो संचालन करने की अनुमति प्रदान करें। इस मौके पर राजू यादव, शिव राठौर, छोटू गोयल, रफीक भाई, समीर भाई आदि उपस्थित थे। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कलेक्टर से सिर्फ दो सदस्यों ने चर्चा की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XlYxYw

Share this

0 Comment to "छोटे वाहन चालक बोले- अब भूखे मरने की नौबत"

Post a Comment