बाजार में नियमों का करें पालन, मास्क और दाे गज की दूरी का रखें ख्याल
बाजार की सभी दुकानें एकसाथ खुलते ही गुरुवार को कोठी बाजार सीमेंट रोड के मुख्य बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानदारों ने दुकानों के सामने पांच लाेगाें काे रखने के लिए रस्सियां लगाईं। ज्वेलरी, किराना और जनरल स्टोर्स पर भीड़ जमा हो गई। रौनक पूरे समय बनी रही। इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की भी डिमांड है। पूरे बाजार में व्यवस्था बनाने और लोगों को सोशल डिस्टेंस की हिदायत देने कोई सख्ती नहीं बरती गई। इस कारण कोरोना के खतरे को नजरअंदाज कर लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग तोड़कर खरीदारी करते रहे।
वीडियोग्राफी की व्यवस्था देखने को नहीं मिली। 10 साल से छोटे बच्चों को केवल स्वास्थ्य संबंधी उपचार के लिए लाने की छूट है, लेकिन गुरुवार को बच्चे भी ज्वेलरी और सौंदर्य प्रसाधन दुकानों पर दिखे। दो गज की दूरी का नियम तो केवल कागजों में ही रह गया।
दुकानाें पर लाई गईं रस्सियां बनीं शोपीस
दुकानदारों ने दुकानों के सामने रस्सियां लगवाई थीं। जिससे कि दुकान पर एक समय में पांच से ज्यादा लोग नहीं जमा हों। लेकिन अधिकांश जनरल स्टाेर्स, सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों, ज्वेलरी शाॅप और किराना दुकानों पर ग्राहकों जमकर भीड़ रही। इस कारण ये रस्सियां शोपीस बन गईं। पांच की सीमित संख्या रखने की चिंता दुकानदार, ग्राहक और बाजार में तैनात प्रशासनिक अमले में से किसी को नहीं थी। प्रशासनिक अमला बाजार के बाहर बैठा केवल बैरिकेड्स व्यवस्थित कर रहा था।
लोगों के मुंह पर नहीं थे मास्क, कुछ ने गले में लटकाकर रखे थे
बाजार में बड़ी संख्या में छोटे बच्चे भी आए थे। इन बच्चों के मुंह पर मास्क भी नहीं थे। लोग बाजार में संक्रमण का खतरा मोल लेकर इन्हें ला रहे हैं। कई लोगों ने खुद तो मास्क पहन रखे थे, लेकिन बच्चों की चिंता नहीं थी। अधिकांश लोग केवल शोपीस के लिए गले में मास्क लटकाकर रखे थे, नाक पर नहीं लगाया था। साथ ही बाजार में लोगों द्वारा किसी भी प्रकार से नियमों का पालन नहीं किया गया।
राकेश सिंह, कलेक्टर, बैतूलने कहा-साेशल डिस्टेंस रखने दुकानदारों काे देंगे हिदायत
बाजार में सोशल डिस्टेंस और दुकानों पर सीमित ग्राहक संख्या रखने के प्रयास किए जाएंगे। लोग कम से कम संख्या में दुकान पर रहें इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। दुकानदारों को इसके लिए हिदायत दी जाएगी। नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g9ALYh
0 Comment to "बाजार में नियमों का करें पालन, मास्क और दाे गज की दूरी का रखें ख्याल"
Post a Comment