शहर में 79 परिवारों में कोरोना, संक्रमण वहीं खत्म हो जाए, इसलिए अब हर घर पर 1 कर्मचारी तैनात
कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 23 मरीज पॉजिटिव पाए। सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया उज्जैन के 13, बड़नगर के 9 और महिदपुर का एक मरीज संक्रमित पाया है। शहर में पॉजिटिव पाए मरीजों में अंकपात मार्ग के 4, आर्य समाज मार्ग के 3, बेगमपुरा के 2 मरीज संक्रमित पाए हैं। नए संक्रमितों में विधायक डॉ. मोहन यादव 60 वर्षीय भाभी निवासी अब्दालपुरा गीता कॉलोनी भी हैं। विधायक के भाई पहले ही संक्रमित आ चुके हैं।
संक्रमण को रोकने के लिए अब प्रशासन ने नई तैयारी की है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया शहर में करीब 79 संक्रमित परिवार हैंं। अब हर एक की निगरानी के लिए एक कर्मचारी को तैनात कर दिया गया है। यह कर्मचारी नगर निगम के एनजीओ से जुड़े हैं। ये कर्मचारी संक्रमित लोगों के घर पर नजर रखेगा। समय-समय पर फोटो खींचेगा और देखेगा कि संक्रमित परिवार का कोई सदस्य बाहर तो नहीं घूम रहा। साथ ही उनकी जरूरत का भी ध्यान रखेगा।
कोरोना का तनाव खत्म करने के लिए पुलिस ने सुनी मोटिवेशनल स्पीच
जनता और कोरोना के बीच योद्धा की तरह खड़े होकर पुलिस जनता की सुरक्षा कर रही है। कोरोना संक्रमण काल में परिवार के साथ सामंजस्य रखते हुए लोगों की सुरक्षा करना पुलिस का सौभाग्य भी है। यह बात बालयोगी उमेश नाथ महाराज ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मोटिवेशनल स्पीच में कही। उन्होंने कहा आपके साथ ईश्वर हैं और हमारी आध्यात्मिक शक्ति भी आपके साथ हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36rIlJp
0 Comment to "शहर में 79 परिवारों में कोरोना, संक्रमण वहीं खत्म हो जाए, इसलिए अब हर घर पर 1 कर्मचारी तैनात"
Post a Comment