अब गणेशजी के चरणों में नहीं, ॐ पाट व बॉक्स में रखी जाएंगी पत्रिकाएं; जैन मंदिर में 10 मिनट होगी शांतिधारा, घंटी पर बांधा कपड़ा

(गौरव शर्मा )शहर में जब भी मंदिर खुलेंगे, व्यवस्थाएं पूरी तरह से बदल जाएंगी। मंदिरों में गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पुजारी न पुष्पमाला चढ़ाएंगे, न ही प्रसाद। प्रसाद के लिए हर मंदिर के बाहर एक जगह तय कर दी जाएगी, जहां लोग प्रसाद चढ़ा सकेंगे। वहीं, मंदिरों में शादी की पत्रिकाएं, कोई खास अवसर या फिर आयोजन के प्रथम निमंत्रण भी अब लोगों को खुद ही चढ़ाना होंगे।

खजराना गणेश मंदिर में भक्तों की भीड़ सबसे ज्यादा होती है। एेसे में यहां पर अलग-अलग स्लॉट में दर्शन की व्यवस्थाएं करने की तैयारी कर रहे हैं। पुजारी पं. अशोक भट्ट के अनुसार गर्भगृह में पंडित पाठ-मंत्र जाप करेंगे। बाकी जो भी भक्त विवाह पत्रिका या फिर कोई कार्ड चढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए बाहर एक बॉक्स लगाया जाएगा। वहीं पर भक्त प्रसाद भी चढ़ा सकेंगे। वहीं, मल्हारगंज स्थित छोटे गणपति मंदिर में तो इनके लिए ओम पाट (पटिए) रखा जाएगा, जिस पर भक्त विवाह पत्रिका खुद चढ़ा सकेंगे। माता-पिता के साथ वर या वधू ही आ सकेंगे। बाकी अन्य लोग नहीं रहेंगे। इसको लेकर मंदिर में गाइडलाइन भी बना दी गई है।

बड़ा गणपति मंदिर में एक जगह रखेंगे विवाह पत्रिकाएं
बड़ा गणपति मंदिर में एक जगह तय कर दी जाएगी। यहां पर भगवान को चढ़ाने वाली विवाह पत्रिकाएं अौर अन्य आयोजन के प्रथम निमंत्रण एक जगह रख दिए जाएंगे। मंदिर के संचालक पं. धनेश्वर दाधीच ने कहा एक दिनभर जितनी पत्रिकाएं इकट्ठी होंगी, इन्हें एक साथ पुजारी भगवान को अर्पित कर देंगे। वहीं, बिजासन माता मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, विद्याधाम सहित शहर के अन्य सभी मंदिरों में अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि डिस्टेंस रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now, not in the feet of Ganeshji, 4 magazines and magazines will be kept in the box; Shantidhara will be 10 minutes in Jain temple, cloth tied on bell


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e6vWNS

Share this

0 Comment to "अब गणेशजी के चरणों में नहीं, ॐ पाट व बॉक्स में रखी जाएंगी पत्रिकाएं; जैन मंदिर में 10 मिनट होगी शांतिधारा, घंटी पर बांधा कपड़ा"

Post a Comment