नगर पालिका ने 111 चालान बनाकर वसूला 5125 रुपए का जुर्माना

कोरोना के चलते बिना मास्क के घूम रहे हैं। शुक्रवार को नगर पालिका ने मंडी व सिटी में 111 लोगों के चालान बनाकर 5125 की वसूली कर उन्हें मुफ्त में मास्क दिए। तहसीलदार रमेश सिसौदिया के नेतृत्व में नगर पालिका के अमले द्वारा की गई इस कार्रवाई में बिना मास्क लगाए लोगों को रोककर समझाइश दी गई। उन्हें बताया मास्क पहनने से संक्रमण से बचाव का लाभ उनको ही मिलना है। ऐसे 111 लोगों को न्यूनतम राशि का चालान बनाकर नगर पालिका ने 5 हजार 125 का राजस्व वसूल सभी को मुफ्त में मास्क वितरित किए। नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक कमल परमार ने बताया कि निकाय का मकसद जुर्माना कर राजस्व वसूलने का नहीं बल्कि लोगों को जागरूक करना है। कार्रवाई में मंडी पुलिस थाना प्रभारी दीपेश व्यास, सिटी पुलिस थाना प्रभारी अजय सिंह राणा आदि ने सहभागिता की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fh6EwQ

Share this

0 Comment to "नगर पालिका ने 111 चालान बनाकर वसूला 5125 रुपए का जुर्माना"

Post a Comment