इंद्रधनुषी रंग में रीवा का 130 मीटर ऊंचा केउटी झरना

यह तस्वीर रीवा से 40 किमी दूर केउटी झरने की है। हरियाली से घिरे और इंद्रधनुषी रंग में रंगे इस झरने की खूबसूरती देखते ही बन रही है। केउटी झरना भारत का 24वां सबसे ऊंचा झरना है। इसकी ऊंचाई 130 मीटर है। यह महाना नदी पर बना है। यह नदी आगे जाकर टोन्स नदी में मिल जाती है।

भाेपाल सहित पूरे प्रदेश में 3-4 जुलाई से बारिश का एक और दौर

जून की तरह प्रदेश में जुलाई की शुरुआत में भी भाेपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्साें में तेज बारिश हाेने की संभावना है। माैसम वैज्ञानिकाें के मुताबिक 3- 4 जुलाई से मानसून की बंगाल की खाड़ी ब्रांच फिर सक्रिय हाे सकती है। ऐसा काेई सिस्टम या चक्रवाती हवा का घेरा बन सकता है जाे मानसून की ट्रफ लाइन काे और नीचे ला सकता है। यह ट्रफ लाइन इस चक्रवाती घेरे से हाेकर गुजर सकती है। इसके कारण पूर्वी और पश्चिमी मप्र के ज्यादातर इलाकाें में तेज बारिश का एक दाैर आने का अनुमान है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
130 meter high kouti waterfall of Rewa in rainbow color


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Bm1TDX

Share this

0 Comment to "इंद्रधनुषी रंग में रीवा का 130 मीटर ऊंचा केउटी झरना"

Post a Comment