वाचाखेड़ी तालाब में इस साल रुकेगा पानी, 135 हेक्टेयर क्षेत्र की फसल में हो सकेगी सिंचाई

ग्राम वाचाखेड़ी तालाब का निर्माण होने से इस मानसून में ही तालाब में जल संग्रहण होने लगेगा। निर्मित तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने बताया 13 जुलाई 2017 को तालाब निर्माण के लिए भाजपा सरकार ने 3 करोड़ 28 लाख रुपए स्वीकृत किए थे। इस तालाब से क्षेत्र का भू-जल स्तर बढ़ने के साथ लगभग 135 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की सिंचाई की जा सकेगी। तालाब में जमा पानी चंदवासला, लसुड़िया, बिलवानिया से लेकर ग्राम चिराेला तक के सैकड़ों किसानों को लाभ पहुंचाएगा। शेखावत ने कहा जब तालाब पूरा भरेगा, तब वाचाखेड़ी, चंदवासला के 40 किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन पर जाने के पुराने रास्ते
पर 10 से 12 फीट पानी भरेगा। इसके लिए नया रास्ता बनाना था। इसलिए 12 लाख रुपए का बजट प्रावधान भी है, बावजूद यह रास्ता अब तक नहीं बना है। जल संसाधन के एक्जीक्युटिव इंजीनियर से रास्ता बनाने के लिए चर्चा की है। तालाब भरने के बाद संभवतः वाचाखेड़ी की नई आबादी जो अजा बस्ती है, इस बस्ती के शायद 10-12 मकान डूब क्षेत्र में आ सकते हैं। इसके
लिए अनुविभागीय अधिकारी खाचरौद से चर्चा कर तालाब के लेवल का पता लगाने के निर्देश को कहा है, ताकि डूब क्षेत्र के लोगों को विस्थापित किया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water will stop in Wachakhedi pond this year, irrigation will be possible in 135 hectare crop


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36WWQ8p

Share this

0 Comment to "वाचाखेड़ी तालाब में इस साल रुकेगा पानी, 135 हेक्टेयर क्षेत्र की फसल में हो सकेगी सिंचाई"

Post a Comment