खंडवा में 150 की पर्ची के 200 रु., खाली ट्रक का तौल कराने और चेक लेने पर देने पड़ रहे 50 रुपए

उज्जैन, देवास के ट्रक चालकों को रातें डर और दहशत में गुजारनी पड़ रही है। धमकाकर लंबी कतारों के बीच में वाहन घुसाने के बाद अब स्थानीय परिवहनकर्ता उन पर हमला भी कर रहे हैं। दहशत फैलाने के लिए परिवहनकर्ताओं ने एक चालक पर देर रात हमला किया और ट्रक में तोड़फोड़ भी की। शिकायत पर डायल-100 भी आई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
उज्जैन, देवास, धार, इंदौर व शाजापुर में समर्थन मूल्य पर लक्ष्य से अधिक गेेहूं खरीदा गया। इनमें से 1 लाख मीट्रिक टन का भंडारण खंडवा में होना है, जिसमें 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं नागचून व 20 हजार मीट्रिक टन का भंडारण खालवा स्थित आेपन कैप में हो रहा है। गेहूं लेकर इन जिलों से ट्रक चालक खंडवा तो एक दिन में पहुंच रहे हैं, लेकिन ओपन कैप तक पहुंचने में इन्हें चार दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। क्योंकि स्थानीय परिवहनकर्ता इन्हें धमकाकर अपने वाहन बीच में फंसा रहे हैं।
स्थानीय परिवहनकर्ताओं ने शुक्रवार रात विरोध करने वाले एमपी-09एचएफ-7112 के चालक विजय भमरे पर चाकू से हमला किया और घायल कर ट्रक के कांच फोड़ भाग गए। विजय ने बताया तीन युवक बाइक पर आए थे। थाने में शिकायत करने पर डायल-100 भी आई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार शाम को भी लोकल के परिवहनकर्ताओं की दादागीरी को लेकर बाहर आए ट्रक चालकों ने हंगामा किया था।
कांटे पर बैठा युवक बोला- 200 कांटे के और 50 हमारे
शुक्रवार दोपहर 1 बजे सहयोग तौल कांटे पर कांटा कर पर्चियां काट रहे अरबाज से पूछा तुम कांटे के कर्मचारी हो, उसने कहा चौहान ट्रांसपोर्ट से हूं। उससे पूछा कांटे का कितना लगता है तो वह बोला- छोटे वाहन के 70 रु., 10 पहिया के 150 रु. व 12, 14 व 16 पहियों के 200 रु.। यहीं पर वाहन का तौल करा रहे चालक मुख्तार निवासी देवास ने बताया इसने मुझसे खाली वाहन का तौल कराने के भी 50 रु. लिए। इस पर अरबाज बोला- यह तो हमारे हैं। सभी से ले रहे हैं, इसकी रसीद क्यों देंगे।
चालक बोले- 1 हजार का नुकसान रोज हो रहा
उपज तुलाई के लिए सहयोग तौल कांटे से ग्राम छैगांवदेवी तक रोज 150 से 200 ट्रक सात दिनों से कतार में खड़े हैं। एमपी-12-0693 के चालक शब्बीर हुसैन ने बताया 17 जून से कतार में हूं, मुझे 127 नंबर मिला है और शनिवार दोपहर तक 80 नंबर वाले ट्रक का तौल हुआ। पता नहीं नंबर आने में कितने दिन और लगेंगे। यही स्थिति चालक रशीद खान ट्रक क्र. आरजे-27-3257, नंबर क्र. 82, ट्रक क्र. आरजी-09-जीसी-8429 चालक भूरा, ट्रक चालक सोहेल क्र. एमपी-09जीई-1589 की भी थी। इनमें से कोई तीन तो कोई चार दिन से कतार में है। इन्होंने बताया यहां ट्रक हाल्टिंग के कारण 1 हजार रुपए तक का रोज नुकसान हो रहा है।
सड़क पर खाना बना रहा कोई बासी खा रहे
60 वर्षीय ट्रक चालक खालिक ने बताया तीन दिन से कतार में हूं। शहर यहां से 8 किमी दूर है। ट्रक छोड़कर शहर में खाना कैसे लेने जाएं। आसपास ढाबों पर भी बासी खाना मिल रहा है, वही खाकर दिन काट रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3djw9fy
0 Comment to "खंडवा में 150 की पर्ची के 200 रु., खाली ट्रक का तौल कराने और चेक लेने पर देने पड़ रहे 50 रुपए"
Post a Comment