सागर के पंतनगर के दो सगे भाई समेत 4 नए पॉजिटिव, जिले में 284 संक्रमित

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से शनिवार को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें तीन एक ही परिवार के हैं। जिसमें दो सगे भाई और एक भाई की पत्नी शामिल हैं। वहीं चौथी सदर निवासी महिला हैं। चार मरीजों को मिलाकर अब जिले में 284 पॉजिटिव हो चुके हैं।


दोनों भाई मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, मेडिकल स्टोर संचालक से संक्रमित होने की आशंका : जानकारी के अनुसार पंतनगर के एक परिवार में तीन पॉजिटिव मिले हैं। इनमें दो सगे भाई हैं, जो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हैं। 34 वर्षीय छोटे भाई ने बताया कि वह 7 दिन पहले कटरा क्षेत्र स्थित मेडिकल स्टोर पर गया था और 2 दिन बाद मेडिकल स्टोर संचालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। वहीं पॉजिटिव के संपर्क में आने के कारण उन्हें और उनके भाई व भाभी को भी सर्दी और बुखार की शिकायत हुई। जिसके बाद तीनों ने बीड़ी अस्पताल जाकर जांच के लिए सैंपल दिए। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जिसके बाद तीनों को इलाज के लिए बीएमसी में भर्ती किया गया है।


पॉजिटिव के संपर्क में आई वृद्धा भी हुई संक्रमित

वहीं सदर निवासी 60 वर्षीय वृद्धा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि वृद्धा पूर्व में संक्रमित मिली महिला के संपर्क में थी। जिसके बाद महिला की जांच की गई और रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 new positives including two brothers of Sagar's Pantnagar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AXYACy

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सागर के पंतनगर के दो सगे भाई समेत 4 नए पॉजिटिव, जिले में 284 संक्रमित"

Post a Comment