पहले कहा : शनिवार-रविवार को टोटल लॉकडाउन; फिर पलटा निर्णय : पूरे सप्ताह खुले रहेंगे बाजार

सप्ताह में दो दिन टोटल लॉकडाउन की चर्चा ने शनिवार को शहर को गर्म रखा। थोड़ी देर के बाद प्रशासन की तरफ से यह स्पष्ट किया गया कि फिलहाल किसी भी दिन टोटल लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं है। शनिवार-रविवार को टोटल लॉकडाउन अभी केवल विचार के रूप में है। हां-ना की इस थोड़ी देर की उलझन ने राजनीति के क्रेडिट-गेम और प्रशासन के ऊहापोह को सामने ला दिया।
दरअसल शनिवार को चर्चा उस समय गरमा गई जब जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक से निकले एक ‘माननीय” ने एक वीडियो बयान दिया। उन्होंने कहा कि सप्ताह में शनिवार-रविवार को निगम, मकरोनिया, कैंट में टोटल लॉकडाउन लागू रहेगा। ये बयान तेजी से बाजार में फैल गया। जिला-शहर के कामकाजी, व्यापारियों के फोन घनघनाने लगे। बताया जा रहा है कि इस बीच ये जानकारी जिले के कद्दावर भाजपा नेता तक पहुंची। उन्होंने कलेक्टर समेत अन्य जिम्मेदारों की जमकर खिंचाई की और इसे तत्काल स्थगित करने को कहा। कलेक्टर दीपक सिंह ने तुरंत एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी दिन लॉकडाउन नहीं होगा। यथास्थिति जारी रहेगी।
जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सांसद राजबहादुरसिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें विधायक शैलेंद्र जैन, तरवरसिंह लोधी (बंडा), पूर्व महापौर अभय दरे, कलेक्टर दीपकसिंह, एसपी अमित सांगी, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, बीएमसी के डीन डॉ आरएस वर्मा, सीएमएचओ डॉ. इंद्राज सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर बोले-दूसरे शहरों का इनपुट लेकर करेंगे फैसला
निर्णय बदलने के बाद कुछ असहज दिखे कलेक्टर सिंह ने कहा कि दो दिन टोटल लॉकडाउन के बारे में जनप्रतिनिधियों की तरफ से प्रस्ताव आया था। चूंकि ये एक महत्वपूर्ण मामला है इसलिए पहले हम सभी जनप्रतिनिधियों की सहमति लेंगे। इसके बाद जिन शहरों में दो दिनी लॉकडाउन चल रहा है, वहां का इनपुट लेंगे। इसके बाद ही आगे कोई बात बढ़ाएंगे।
व्यापारियों के दबाव में थे ‘माननीय”
चर्चाओं के अनुसार निर्णय के पलटने से बयान देने की जल्दबाजी करने वाले ‘माननीय”की खासी फजीहत हुई। बताया जा रहा है कि वे अपनी व्यापारिक बिरादरी के मशविरे के बाद बैठक में दो दिन के लॉकडाउन का प्रपोजल लेकर गए थे। लेकिन इस निर्णय के अचानक पलटने से उन्हें बड़ी ही अजीब स्थिति से गुजरना पड़ा।
क्रेडिट की होड़ में रहे ये भी
शहर के दो दिनी लॉकडाउन को लेकर जैसे ही माननीय को मिली-जुली प्रतिक्रिया का क्रेडिट मिलने लगा तो अध्यक्षता करने वाले माननीय कैसे पीछे रह जाते। उन्होंने जनसंपर्क से इतर अपना ही एक प्रेस नोट निकाल दिया। यहां-वहां की बात करते हुए उन्होंने भी इस निर्णय का क्रेडिट लेने की कोशिश की। हालांकि इस फैसले के पलटते वे भी असहज होते देखे गए।
सरकारी भोंपू भी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाया
लॉकडाउन की इस राजनीति में जिले का सरकारी भोंपू यानी जनसंपर्क विभाग भी उलझ गया। शाम को एक के बाद एक दो विज्ञप्तियों में भी वह लाॅकडाउन नहीं होने की बात स्पष्ट नहीं कर पाया। पहली विज्ञप्ति में ऊपर से नीचे तक जहां दो दिन लॉकडाउन रखने की बात कही, जबकि दूसरी में हैडिंग में लिखा था कि लॉकडाउन पर निर्णय बाद में लेंगे। लेकिन नीचे पूरी खबर रविवार से ही लॉकडाउन के लागू होने पर आधारित थी।
दो महत्वपूर्ण निर्णय
1. जिला प्रशासन ने कारोबारी समय कम किया : बैठक में चर्चा के बाद जिला प्रशासन ने शहर के कारोबारी समय में आधा घंटा कम कर दिया। ताजा निर्देश के अनुसार व्यापारी सुबह 7 बजे से रात 8.30 बजे तक कारोबार करेंगे। आधा घंटे के भीतर अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचेंगे।
2. मास्क नहीं पहनने पर 111 रु. का जुर्माना : आपदा प्रबंधन समूह ने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के संबंध में भी बात की। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। जो भी व्यक्ति मास्क लगाए नहीं मिले। उसका 111 रु. का चालान कर तत्काल मास्क दिया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fCKx46
0 Comment to "पहले कहा : शनिवार-रविवार को टोटल लॉकडाउन; फिर पलटा निर्णय : पूरे सप्ताह खुले रहेंगे बाजार"
Post a Comment