अहमदाबाद फ्लाइट 15 जून तक निरस्त, कंपनी ने कहा फ्लाइट रोज लेट हो रही थी
इंदौर-अहमदाबाद के बीच ट्रू-जेट ने 15 जून तक के लिए फ्लाइट निरस्त कर दी है। एयरलाइंस कंपनी ने फ्लाइट इसलिए निरस्त की, क्योंकि अहमदाबाद से फ्लाइट सैनिटाइजेशन और अन्य कारणों से करीब एक-डेढ़ घंटे लेट हो रही थी। ऐसे में यह फ्लाइट इंदौर भी देरी से आकर वापस अहमदाबाद जा रही थी। वहां फिलहाल यात्रियों को ट्रांसपोर्ट के इतने ज्यादा साधन नहीं मिलने से वे भी लगातार नाराजगी जता रहे थे।
ट्रू-जेट से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के बाद शाम का स्लॉट हमें दिया गया। इसमें भी फ्लाइट वहां से एक-डेढ़ घंटे किसी न किसी कारण से लेट हो रही थी। इंदौर आने के बाद वापस अहमदाबाद फ्लाइट रात 10 से 10.30 बजे तक पहुंचती थी। ऐसे में यात्री लगातार नाराजगी जता रहे थे। एयरलाइंस जल्द टाइम स्लॉट भी बदलने की मांग कर रही है। वहीं, ट्रू-जेट अपनी सुबह की दूसरी फ्लाइट भी जल्द शुरू करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hj8Khr
0 Comment to "अहमदाबाद फ्लाइट 15 जून तक निरस्त, कंपनी ने कहा फ्लाइट रोज लेट हो रही थी"
Post a Comment