बटाई पर जमीन देने से इंकार तो युवक को कुएं में फेंका, 15 घंटे बाद जिंदा निकाला

खेत बटाई पर देने से मना कर देने पर बटाईदार ने युवक को बुलाकर धोखे से 80 फीट गहरे सूखे कुएं में धक्का देकर गिरा दिया। युवक 15 घंटे तक कुएं में पड़ा रहा और मदद के लिए चिल्लाता रहा। किसान का बेटा कुएं के नजदीक से गुजरा और आवाज सुनकर नीरज को देखा। बाद में चौकीदार की मदद से पुलिस को बुलाया और नीरज को कुएं से बाहर निकालकर जिला अस्पताल शिवपुरी लाकर भर्ती कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
नीरज (24) पुत्र लक्ष्मण गोस्वामी निवासी जामखो को उसी के बटाईदार शिवनारायण धाकड़ ने कुएं में धक्का दे दिया। नीरज गोस्वामी ने बताया कि शिवनारायण ने बुधवार को उसे दस्टोन कार्यक्रम में बुलाया। भीड़ के कारण बातचीत करने खेत की तरफ चले गए। शिवनारायण के संग दो और लोग थे। बातचीत में विवाद हो गया और आपसी झड़प में शिवनारायण रात 10 बजे 80 फीट कुएं में धक्का देकर चला गया। रात भर मदद के लिए चिल्लाता रहा। गुरुवार की सुबह भी मदद मांगता रहा। दोपहर 1 बजे पुरुषोत्तम ओझा ने आवाज सुनी और सिरसौद थाने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर नीरज को कुएं से बाहर निकाला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A4Hv9P

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बटाई पर जमीन देने से इंकार तो युवक को कुएं में फेंका, 15 घंटे बाद जिंदा निकाला"

Post a Comment