सुनार को बातों में उलझाकर सोने का हार ले गईं तीन महिलाए, कैमरे में कैद

लुकवासा में हनुमान मंदिर के सामने सुनार की दुकान पर तीन महिलाएं पहुंची। दुकानदार से हार दिखाने की बात कही। दुर्गेश ने तीन हार लाकर रख दिए। महिलाओं ने सुनार को बातों में उलझाकर एक तौले का हार पार कर दिया और भाग निकलीं।
जानकारी के अनुसार दुर्गेश (42) पुत्र हरनारायण सोनी निवासी हनुमान मंदिर के सामने लुकवासा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 1.20 बजे तीन महिलाएं दुकान पर आईं। सोने का हार दिखाने की बात कही तो सुनार ने तीन हार निकालकर उनके सामने रख दिए। महिलाओं ने बातों में उसे उलझाए रखा फिर बिना खरीदे तीनों चली गईं। सुनार ने देखा कि तीन हार में से एक तौले का एक हार गायब था। बगल की मोबाइल दुकान पर लगे कैमरे की फुटेज देखी तो महिलाएं तेज कदमों से जाती हुई नजर आ रहीं हैं। लुकवासा पुलिस ने महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zb4NDl

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सुनार को बातों में उलझाकर सोने का हार ले गईं तीन महिलाए, कैमरे में कैद"

Post a Comment