कट्टा अड़ाकर कियोस्क संचालक से पांच लाख लूट ले गए 3 बदमाश
बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश कट्टा अड़ाकर कियोस्क सेंटर संचालक से पांच लाख रुपए नगद लूटकर भाग गए। कियोस्क सेंटर संचालक अपने दोस्त के संग सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा खोड़ से नगद रुपए निकालकर दोस्त के संग बाइक से लौट रहा था। शाम करीब 4.30 बजे बदमाशों ने नंदपुर गांव के पास मोड़ पर रोककर नगद सहित दो मोबाइल लूट लिए। घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
कियोस्क सेंटर संचालक रामकुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह लोधी निवासी नयागांव ने गुरुवार को खोड़ स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 5 लाख रुपए नगद निकाले। अपने दोस्त प्रभुराम लोधी पुत्र रामसिंह लोधी निवासी नयागांव के संग बाइक से जा रहा था। रास्ते में नंदपुर गांव के मोड़ पर बाइक सवार तीन बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और कट्टा अड़ाकर पांच लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक से भाग गए। घटना की सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Nt6BSD
0 Comment to "कट्टा अड़ाकर कियोस्क संचालक से पांच लाख लूट ले गए 3 बदमाश"
Post a Comment