18 हजार लीटर डीजल-पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, कार्बन डाईऑक्साइड छिड़की

भीलगांव स्थित निजी कंपनी से कुछ ही दूर खतरनाक मोड़ पर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे 18 हजार लीटर पेट्रोल व डीजल से भरा टैंकर पलट गया। दुर्घटना संभावित क्षेत्र में लगी रंबल स्ट्रीप पर भी वाहन चालक ने गति कम नहीं की। इसके कारण हादसा होना माना जा रहा है। घटना के बाद चालक-परिचालक मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवागमन रोका। साथ ही सड़क व आसपास बहे पेट्रोल-डीजल पर फायर ड्रिल से कार्बन डाई ऑक्साइड और फिर मिट्टी का छिड़काव किया गया।
मामला गंभीर होने से पहुंचे अफसर व पुलिस
जानकारी के अनुसार यह टैंकर डीजल व पेट्रोल लेकर इंदौर से पीपलगोन जा रहा था। भीलगांव के पास खतरनाक मोड़ पर तेज गति के कारण अचानक चालक ने टैंकर से नियंत्रण खोया और वह सड़क पर ही पलट गया। सड़क व आसपास पेट्रोल व डीजल बह निकला। मामला गंभीर होने से एसडीएम नेहा शिवहरे, नायब तहसीलदार राहुल सोलंकी सहित खाद्य निरीक्षक व पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन रोके रखा। आसपास के पंप संचालकों से फायर ड्रिल की व्यवस्था कर सड़क पर छिड़काव किया। दो क्रेन के माध्यम से सड़क किनारे रिस रहे पेट्रोल व डीजल पर मिट्टी डलवाई। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए नप के अग्निशामक वाहन के साथ दल भी मौके पर पहुंचा। शाम करीब 4 बजे टैंकर को क्रेन की मदद से खड़ा किया गया। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36P30qW
0 Comment to "18 हजार लीटर डीजल-पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, कार्बन डाईऑक्साइड छिड़की"
Post a Comment