रात में तेज हवा के साथ एक घंटे में 1 इंच बारिश, बार-बार गुल होती रही बिजली

मानसून अभी सक्रिय नहीं है लेकिन जिले में रुक-रुककर बारिश हो रही है। रविवार को भी रात 7.40 बजे से एक घंटा अच्छी बारिश हुई। इस दौरान शहर में बार-बार बिजली गुल होती रही। माैसम विभाग के अनुसार होशंगाबाद शहर में करीब एक इंच बारिश हुई। इस दौरान 15 से 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चली। माैसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला के अनुसार अभी दाे-तीन दिन तेज बारिश की उम्मीद नहीं है। 3 जुलाई तक रुक-रुककर ही बारिश होगी। इसके बाद बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने के बाद तेज बारिश का अनुमान है।
जिले में अब तक 7 इंच सामान्य बारिश हुई
जिले में अभी तक करीब 7 इंच सामान्य बारिश हाे चुकी है। पिछले साल इस समय तक एक इंच बारिश हाे पाई थी। जिले की सामान्य बारिश 52 इंच है। वहीं तवा बांध का जलस्तर 1119.80 फीट है। नर्मदा का जलस्तर सेठानीघाट पर 933.70 फीट है। हाेशंगाबाद का दिन का तापमान 33.5 डिग्री अाैर रात का तापमान 25.1 डिग्री रहा।

हाेशंगाबाद, पचमढ़ी में अच्छी बारिश
जिले में हाेशंगाबाद शहर और पचमढ़ी में अभी तक अच्छी बारिश हुई है। हाेशंगाबाद शहर में 9 इंच अाैर पचमढ़ी में 10 इंच बारिश हाे चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1 inch of rain in one hour with strong wind at night, lightning continued to fall


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31qb7ty

Share this

0 Comment to "रात में तेज हवा के साथ एक घंटे में 1 इंच बारिश, बार-बार गुल होती रही बिजली"

Post a Comment