पन्ना में दिल्ली से आए दो युवक कोरोना पॉजिटिव, 21 मरीज स्वस्थ

अजयगढ़ नगर में गुरुवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस 4 हो गए हैं और 21 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।
अजयगढ़ में एक साथ फिर से दो केस कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों ही दिल्ली से लौटकर आए थे। अजयगढ़ नगर में यह चौथा केस है और तहसील में कोरोना पॉजिटिव की संख्या कुल पांच हो चुकी है। अजयगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाले पिता-पुत्र दिल्ली से 8 जून को ट्रेन से चले था, जो 9 जून को कटनी पहुंचे। कटनी से टेंपो द्वारा गुनौर, गुनौर से टेंपो द्वारा पन्ना, पन्ना से टेंपो द्वारा अजयगढ़ से पांच किलोमीटर दूर ग्राम सिंहपुर तक आए। ग्राम सिंहपुर से पैदल चलकर पिता-पुत्र अपने घर आ गए। इसमें पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई और पुत्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसी तरह दूसरा संक्रमित वार्ड क्रमांक 14 का रहने वाला है। वह 13 जून को दिल्ली से अजयगढ़ आया। गुरुवार को दोपहर एक बजे करीब रिपोर्ट आने के बाद अचानक स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम बीबी पांडेय, तहसीलदार धीरज गौतम, बीएमओ डॉ. केपी राजपूत अचानक वार्ड क्रमांक 2 में पहुंचे। वहां कोरोना मरीज के घर के आस पास के एरिया का जायजा लिया। पूर्व से ही वार्ड क्रमांक 2 के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिजनों को होम क्वारेंटाइन किया गया था। इसके बाद अमला वार्ड क्रमांक 14 के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर के आस पास का जायजा लेकर इलाका सील किया गया। शाम तक वार्ड क्रमांक 2 और 14 के एरिया को सील कर दिया गया। बीएमओ डॉ. केपी राजपूत ने दोनों लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की। एसडीओपी ने बताया कि कोरोना मरीज केस मिलने वाले एरिया की सड़कों को पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों व्यक्तियों को मॉडल स्कूल के केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। प्रशासन फर्स्ट और सेकंड कांटेक्ट में आए लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है। जल्दी ही उन्हें भी क्वारेंटाइन किया जाएगा और फर्स्ट कांटेक्ट में आए लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UYM9xk

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पन्ना में दिल्ली से आए दो युवक कोरोना पॉजिटिव, 21 मरीज स्वस्थ"

Post a Comment