ग्वालियर में इस बार 23 काे दस्तक दे सकता है मानसून, 29 जून तक 50 मिमी तक हो सकती है बारिश
दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने प्रदेश के 75 फीसदी क्षेत्र को कवर कर लिया है, लेकिन ग्वालियर-चंबल अंचल में इसके 23 जून की शाम काे दस्तक देने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 23 से 29 जून तक शहर 50 मिलीमीटर या इससे अधिक बारिश हो सकती है। जिले में प्री-मानसून सीजन में अभी तक 23.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
शनिवार सुबह से बादल छाए रहे, फिर भी अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि पारा शुक्रवार की तुलना में 2.6 डिग्री कम रहा। सुबह आर्द्रता 57 प्रतिशत थी लेकिन शाम को यह घटकर 44 प्रतिशत रह गई। रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री था, जो घटकर शनिवार को 29.3 पर आ गया।
गुना में हुई बारिश, शिवपुरी और ग्वालियर में इंतजार
मानसून की आमद गुना जिले तक हाे चुकी है। अभी ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर काे मानसून का इंतजार है। मौसम विभाग के अनुसार 23 की शाम को मानसून की पहली बारिश हो सकती है, जबकि 24 को अच्छी बारिश होगी। मानसून अभी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर संभाग के जिलाें में सक्रिय है।
बारिश का ये है पूर्वानुमान
- तारीख अनुमानित बारिश
- 24 जून 6-8 मिमी
- 25 जून 4-15 मिमी
- 26 जून बारिश की उम्मीद कम
- 27 जून 7.9 मिमी
- 29 जून 10-12 मिमी
23 को दस्तक देगा मानसून
अभी जिस तरह से मानसून प्रदेश में आया है, उससे उम्मीद है कि 23 जून की शाम को अंचल में ये दस्तक दे सकता है। इसके बाद तीन-चार दिन अच्छी बारिश होगी। अभी 25 प्रतिशत हिस्से में मानसून के बादल नहीं आए हैं।
-चंद्रकांत उपाध्याय, मौसम वैज्ञानिक
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37NpysF
0 Comment to "ग्वालियर में इस बार 23 काे दस्तक दे सकता है मानसून, 29 जून तक 50 मिमी तक हो सकती है बारिश"
Post a Comment