पहली बार एक ही दिन में 23 पाॅजिटिव, दो रैफर क्योंकि वेंटीलेटर के लिए अनुभवी डॉक्टर ही नहीं

सोमवार का दिन मुरैना के लिए चिंताजनक रहा। पहली बार एक ही दिन में सबसे ज्यादा 23 काेराेना पाॅजिटिव मिले। इनमें 2 जिला पंचायत में पदस्थ कर्मचारी, एक एसएएफ जवान, एक तिरपाल कारोबारी शामिल है। वहीं 2 संक्रमित मरीजों को सांस लेने में तकलीफ को देखते हुए ग्वालियर रैफर किया गया है। जिले में रविवार को पहली बार 139 सैंपल लिए गए थे। सोमवार को डीआरडीओ से आई 76 लोगों की रिपोर्ट में से 21 पॉजीटिव निकले। वहीं देर शाम जीआरएमसी से भी आई रिपोर्ट में भी 2 मरीज संक्रमित मिले। जिलेभर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है। 23 मरीजों में से 14 लोग अपने ही परिवार के लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

जिला पंचायत के 2 कर्मचारी, एसएएफ जवान, खांड़ौली की महिला संक्रमित
जिपं में पदस्थ महिला कर्मचारी शशि तोमर के पॉजिटिव आने के बाद जिपं के कर्मचारी क्वारेंटाइन हो गए। वहीं जिपं में ही पदस्थ 2 कर्मचारी मुकेश शिंदे भी पॉजिटिव आए हैं। मुकेश जिला परियोजना प्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं। वहीं जिपं के एक अन्य कर्मचारी कोकसिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं पंचायती धर्मशाला एरिया में रहने वाले भिंड की 17वीं बटालियन में पदस्थ जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं खांड़ौली के युवक रंजीत की मां सावित्रीदेवी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ऑक्सीजन देने के बाद भी 2 मरीजों को सांस लेने में हो रही थी तकलीफ, ग्वालियर रैफर
नैनागढ़ रोड निवासी पूर्व विधायक सूबेदार सिंह के रिश्तेदार संजय परमार को 3 दिन पहले सांस लेने में दिक्कत हुई। उन्हें 20 जून को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने और हालत में सुधार न होने पर उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया। इसी प्रकार झंडा चौक इलाके में रहने वाले राजेंद्र गुप्ता की 5-6 दिन से तबियत खराब थी। उनकी कोरोना जांच कराई तो उनका भी सैंपल पॉजीटिव आया और सांस उखड़ने की समस्या को देखते हुए ग्वालियर रैफर किया। ताकि जरूरत पड़ने पर वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा जा सके।

व्यापारी बोला-पत्नी के निधन के बाद घर से बाहर नहीं निकला कौन करेगा बच्ची की देखरेख
शहर की पुरानी जीन में रहने वाले तिरपाल कारोबारी अनूप मंगल ने बताया कि 28 मई को पत्नी का बीमारी से निधन हो गया। उसके बाद से घर से बाहर नहीं निकला। 3 दिन पहले बुखार आया तो जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। व्यापारी ने बताया कि घर में बूढ़े माताजी-पिताजी हैं। 24 महीने की छोटी सी बच्ची है। वह मेरे बिना रह भी नहीं पाएगी। उसकी देखरेख कौन करेगा। व्यापारी ने अपना दर्द सुनाते हुए कहा कि मुझे होम क्वारेंटाइन कर दिया जाए। ताकि बच्ची को दूर से ही देखरेख कर सकूंगा।

20 जून को पॉजिटिव आए विकास संतोष व संतराम के 14 परिजन की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कैलाश (43) पुत्र रमेशचंद्र, लक्ष्मी (40) पत्नी कैलाशनारायण, अल्पना (40), मोहिनी (18), भुवनेश (14) सभी निवासीगण सुभाष नगर। इनके परिवार का संतोष पुत्र रमेशचंद्र 20 जून को कोरोना से संक्रमित पाया गया था। इसी प्रकार दो मरीज ममतादेवी (42), राघवेंद्र (45) 20 जून को ही संक्रमित मिले गणेशपुरा निवासी संतराम के परिवार के हैं। वहीं गणेशपुरा में ही संक्रमित मिले विकास सविता के परिवार अरविंद (35), सुनीता (26), लज्जाराम (70) पुत्र बाबूराम, नेहा (15), विनय (12) तथा सुभाष (28) की सैंपल रिपोर्ट भी आज पॉजीटिव आई।

यह मरीज भी पॉजिटिव आए

सोमवार को आई रिपोर्ट में रामजीलाल (75) पीपल वाली माता, सावित्री देवी (40) निवासी खांड़ौली, आकाश (22) पुत्र ओमप्रकाश इस्लामपुरा और चिरोंजी (70) पुत्र नेकसराम की जांच रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। सोमवार को अब जिले कुल मिलाकर काेराेना पॉजिटिव मरीज की संख्या 195 हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
First time, 23 positives, two referrs in a single day because not only experienced doctors for ventilator


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/315fn1d

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पहली बार एक ही दिन में 23 पाॅजिटिव, दो रैफर क्योंकि वेंटीलेटर के लिए अनुभवी डॉक्टर ही नहीं"

Post a Comment