फ्लाई ओवर निर्माण की बाधाएँ मानसून के बाद हटेंगी 3 माह बाद अलग किए जाएँगे करीब 200 अतिक्रमण

दमोहनाका से मदन महल स्टेशन के उस पार तक बनाये जा रहे फ्लाई ओवर के रास्ते में जो बाधाएँ हैं उनको मानसून के बीच सीजन में अलग नहीं किया जाएगा। फ्लाई ओवर के निर्माण के रास्ते में जो बाधाएँ शुरूआती तौर पर चिन्हित की गई हैं उनको 30 सितंबर के बाद जब बारिश का सीजन खत्म हो जाएगा तभी अलग किया जाएगा। आमतौर पर किसी भी तरह के ऐसे अतिक्रमण जो निर्माण संबंधी प्रक्रिया के लिए अलग किए जाने हैं उनको मानसूनी सीजन में इमरजेंसी के तौर पर अलग नहीं किया जाता है।
लोक निर्माण विभाग और नगर निगम अधिकारियों के बीच इन बाधाओं को लेकर कई दौर की बैठक हो चुकी है। रास्ते में जो निर्माण अलग किया जाना है उनको मुआवजा दिया जाएगा। खास बात यह है कि जो मुआवजे का भुगतान है वह राज्य शासन देगा। इसको लेकर पूरा प्रस्ताव एक साथ तैयार कर शासन को भेजा जाएगा और उसके बाद स्वीकृति लेकर इनको पूरी प्रक्रिया अपनाकर मुआवजा दिया जाना है। लोक निर्माण और नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इसको लेकर मौके पर पहले ही जायजा लेकर रपट तैयार कर ली गई है। इसी रपट के आधार पर आगे काम किया जाना है। जहाँ निर्माण अलग किया जाना है वे सब स्थान निर्धारित चौड़ाई के अनुसार चिन्हित किये जा चुके हैं। इसमें विशेष बात यह है कि इस फ्लाई ओवर की सड़क जहाँ-जहाँ भी उतरनी है उस हिस्से में भी अतिक्रमणों को चिन्हित कर अलग किया जाना है। इन सड़कों के हिस्से में भी अतिक्रमण अलग होंगे।
चौड़ाई होगी 91 और 118 फीट
दमोहनाका से मदन महल फ्लाई ओवर कितनी चौड़ाई में बनेगा इसको लेकर अक्सर लोगों द्वारा संशय व्यक्त किया जाता है। अब लेकिन पूरी तरह से क्लियर है जो डिजाइन इस फ्लाई ओवर की बनाई गई है और जिस पर काम आगे होना है उसके अनुसार करीब 6 किलोमीटर के निर्माण एरिया में दो अलग-अलग चौड़ाई निर्धारित की गई है। दमोहनाका से रानीताल चौक तक फ्लाई ओवर की चौड़ाई 36 मीटर यानी 118 फीट के करीब रहेगी। इसके बाद फिर रानीताल चौराहा से मदन महल स्टेशन के उस पार तक कुछ कम 28 मीटर यानी 91 फीट से कुछ ज्यादा रहेगी। इसी आधार पर काम किया जा रहा है। पी-4
इतनी जगह चाहिए नीचे

  • 36 और 28 मीटर खाली जगह चाहिए नीचे।
  • निर्माण के लिए बजट पहले आवंटित हो चुका है।
  • जो निर्माण अलग होंगे उनका मुआवजा दिया जाएगा।
  • सीवर लाइन, अंडर ग्राउण्ड का काम
  • पहले होगा।
  • जहाँ एरिया खाली उस हिस्से में निर्माण पहले करना होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Obstacles of flyover construction will be removed after monsoon, after 3 months, about 200 encroachments will be separated.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V6inGR

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "फ्लाई ओवर निर्माण की बाधाएँ मानसून के बाद हटेंगी 3 माह बाद अलग किए जाएँगे करीब 200 अतिक्रमण"

Post a Comment