अपहरण की साजिश रचने वाले की 30 को जाना है बारात, पहुंचा हवालात

गोहद थाना क्षेत्र के पिपरसाना गांव से पंडित सतीश शर्मा के अपहरण की साजिश रचने वाले युवक की 30 जून को बारात जाना है। वहीं आज 20 जून, शनिवार को उसकी लगुन चढ़ना थी। लेकिन इससे एक दिन पहले पुलिस ने उसे अपहरण के मामले दबोच लिया। साथ ही अपहृत पंडित को भी मुक्त करा लिया। इस मामले में पुलिस को अभी अन्य दो आरोपियों की ओर तलाश है, जिनके लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं। आरोपी को पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लिया है। यह जानकारी पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह ने दी है।
यहां बता दें कि 16 जून की दोपहर करीब पौने तीन पिपरसाना निवासी सतीश शर्मा का अज्ञात बदमाशों ने दंदरौआ में कथा कराने के नाम पर अपहरण कर लिया। रात के समय उनके ही मोबाइल से उनके पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। यह मामला जैसे ही पुलिस के सामने आया तो उसे एक चैलेंज के रूप में लिया गया। एसपी ने एएसपी एएसपी संजीव कुमार कंचन के नेतृत्व में पांच छोटी-छोटी टीमें बनाई। बेसिक पुलिसिंग के आधार पर मात्र 48 घंटे में 19 जून की रात 8.30 बजे ग्वालियर के शताब्दीपुरम में लोधी मार्केट में रामेश्वर दयाल के बंद मकान से अपहृत काे मुक्त करा लिया गया। साथ ही अपहरण की साजिश रचने वाले मनोज शर्मा (28) पुत्र हाकिम शर्मा निवासी पिपरसाना को भी दबोच लिया। मनोज का आज 20 जून को लगुन फलदान चढ़ना था। लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे एक बड़े अपराध की साजिश रचने के मामले में हवालात पहुंचा दिया। पुलिस ने आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया है।एएसपी संजीव कंचन ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में गोहद एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा, प्रशिक्षु डीएसपी नेहा गौर, सब इंस्पेक्टर नागेश शर्मा, रामबाबू यादव, सीपीएस चौहान, शिव प्रताप सिंह, दीपेंद्र सिंह, अजय यादव, वैभव तोमर, उपेंद्र सिंह धाकड़, एएसआई सत्यवीर सिंह, आरक्षक अजय कुमार, अजय बघेल, परशुराम रावत आदि की भूमिका रही। चंबल आईजी ने इन्हें पुरस्कृत किए जाने की बात कही है।
सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध, पकड़ा तो खुला मामला
बताया जा रहा है कि सतीश शर्मा का अपहरण करने के लिए अपहरणकर्ताओं ने बड़ी चालाकी दिखाते हुए दूसरों के फोन से उन्हें कॉल कर बुलाया। पुलिस ने वे सभी नंबर ट्रेस किए। साथ ही इस ग्वालियर मुरार से पिपरसाना, वहां से दंदरौआ और वहां से ग्वालियर तक के रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक युवक संदिग्ध नजर आया। इसी को जब पुलिस ने राउंडअप किया तो वह पूरा टूट गया और उसने पूरी कहानी बता दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37JKeBY
0 Comment to "अपहरण की साजिश रचने वाले की 30 को जाना है बारात, पहुंचा हवालात"
Post a Comment