लॉकडाउन में तीन महीने से जॉब पर नहीं गए युवक ने लगाई फांसी
बारह बंगला निवासी 24 वर्षीय बीई पास युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक सुभाष पाल के बेटे पंकज पाल ने शुक्रवार शाम 7:30 बजे घर में फांसी लगा ली। आत्महत्या के समय वह घर पर अकेला था। करीब 15 मिनट पहले ही उसकी मां पानी का पेमेंट करने घर से बाहर गई थीं। छोटी बहन छत पर थी। पिता घटना के बाद घर आए। परिजनों ने जाली वाले दरवाजे से पंकज को रस्सी से लटकते देखा। पंकज को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने चेकअप कर पंकज को मृत घोषित कर दिया। सिटी थाने के सब इंस्पेक्टर देव पाटीदार ने बताया कि रात में ही घटनास्थल को सील कर दिया था। रूम में सुसाइड नोट या कहीं कुछ लिखा हुआ नहीं मिला।
पंकज ने बीई किया है। वह बिजली कंपनी के अप्रेंटिस जॉब पर था किंतु कोरोना के लॉकडाउन के कारण मार्च से जॉब पर नहीं जा रहा था। वह घर में रहकर रेलवे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके बड़े भाई नागपुर में रेलवे लोको पायलट हैं। पंकज इटारसी में घर में माता-पिता और बारहवीं में पढ़ने वाली छोटी बहन के साथ 12 बंगला क्षेत्र में रहता था।
दाेस्त से कहा था- सुशांत जैसा करके देखेंगे
पंकज के एक दोस्त के मुताबिक अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद पंकज अक्सर कहता था- फांसी का फंदा गले में डालने पर कैसा लगता होगा। एक बार सुशांत जैसा करके देखेंगे....।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fJjzb2
0 Comment to "लॉकडाउन में तीन महीने से जॉब पर नहीं गए युवक ने लगाई फांसी"
Post a Comment