तीन संक्रमित और मिले... लहार एडीजे के स्टेनो पॉजिटिव, एक दिन पहले तक ऑफिस गए थे

शिक्षा विभाग, जिला पंचायत और पुलिस फोर्स के बाद न्यायालय में भी कोरोना पहुंच गया है। शनिवार को जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव में एक व्यक्ति लहार एडीजे का स्टेनो है। वे सैंपल लेने से एक दिन पहले तक ऑफिस गए थे, इससे कई लोगों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लहार एडीजे के स्टेनो जितेंद्र राठौर पुत्र केदार सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 14 लहार 12 जून को अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए ग्वालियर गए थे। 15 जून को वे वहां से लौटे। इसके बाद उन्हें हल्की खांसी हो रही थी। ऐसे में उन्होंने लहार अस्पताल जाकर शुक्रवार अपना चेकअप कराया। जहां उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।वहीं 44वें दिन जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव और मिले। अब कुल 141 मरीज हो गए हैं। हालांकि सात पुराने मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने से एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 35 से घटकर31 हो गई है।

दो लोग नहीं बता पा रहे सही हिस्ट्री
शनिवार को जिले में दो अन्य युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लेकिन वे अपनी ट्रेवल हिस्ट्री सही नहीं बता पा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार मधैयापुरा निवासी विनोद कुमार यादव पुत्र जगन्नाथ निवासी हेतपुरा बीएसएफ से रिटायर्ड है। उसे खांसी, जुकाम और बुखार है। वे शुक्रवार को अपनी जांच कराने पहुंचे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी प्रकार से लहार निवासी अनुराग गुप्ता का कहना है कि वह जिले से बाहर नहीं गए। उसका कहना है कि उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है, हो सकता है कि वह किसी लेबर से संक्रमित हुआ हो।
सात मरीजों ने कोरोना को मात दी
शनिवार को सात मरीज स्वस्थ हुए हैं। बताया जा रहा है कि 8 जून को संक्रमित मिले अंकित (28) पुत्र रामाधार निवासी वार्ड 14, 9 जून को मिले खयूम खान (32) पुत्र अलीमुद्दीन निवासी विक्रमपुरा भिंड, 10 जून को संक्रमित मिले जबर सिंह (29) पुत्र राजाराम निवासी कुम्हरौआ, सरदार सिंह (37) पुत्र अतराज सिंह निवासी उदोतगढ़, कृष्णा (23) पुत्र देवेंद्र बामौते बीटीआई रोड, वर्षा (32) पत्नी सुबोध निवासी गोअर और डीईओ दफ्तर के बाबू अनिल पचौरी (57) पुत्र कृष्णमुरारी निवासी पार्क मोहल्ला की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है।

जब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ी तब घटा दिया कंटेनमेंट जोन का दायरा

जिले में जब कोरोना संक्रमण के मरीज ज्यादा सामने आने लगे तो प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन का दायरा घटा दिया है। साथ ही कंटेनमेंट जोन में अनावश्यक रूप से लोगों की आवाजाही रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में भी ढील बरती जा रही है। जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज 8 मई से मिलना शुरू हुए तो प्रशासन ने 400 मीटर की परिधि में कंटेनमेंट जोन बनाए। साथ ही कंटेनमेंट जोन में अनावश्यक लोगों की आवाजाही रोकने के लिए सख्ती से पुलिस का पहरा लगाया। जैसे-जैसे शहर में मरीजों की संख्या बढ़ना शुरू हुई तो प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन को लेकर लापरवाही बरतना शुरू कर दी है। शुक्रवार को शहर में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इनके घरों के आसपास कम दायरे में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। शहर के इंदिरा पार्क से मिले कोरोना संक्रमित के घर के अलावा दो अन्य घरों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। कुछ ऐसी ही स्थिति शहर के वाटर वर्क्स में भी एक गली को कंटेनमेंट जोन को रखा गया है।

लोकेशन पर बनता है जोन
कंटेनमेंट जोन लोकेशन के आधार पर बनाया जाता है। पहले काफी बड़े जोन बनाए जा रहे थे यह सही है। लेकिन अब उसके संपर्क वाले घरों को ध्यान में रखकर जोन बनाया जा रहा है। बहुत छोटा जोन यदि कहीं बना है और वहां सुरक्षा के लिहाज से कोई तैनात नहीं है तो इस संबंध में जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी। - वीरेंद्र रावत, कलेक्टर भिंड



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three infected and met ... Lahar ADJ's steno positive, had gone to office a day earlier


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/311bNVZ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "तीन संक्रमित और मिले... लहार एडीजे के स्टेनो पॉजिटिव, एक दिन पहले तक ऑफिस गए थे"

Post a Comment