मानसून 7 दिन लेट, फिर भी जून में हुई 31 मिमी बारिश
इस बार अच्छी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। यह मौसम विभाग के आंकड़े कह रहे हैं। इस साल मानसून 24 जून तक दस्तक देगा। लेकिन इससे पहले ही यहां 31 मिमी बारिश हो चुकी। जबकि पिछले वर्ष 15 जून को मानसून ने दस्तक दे दी थी लेकिन औसत बारिश सिर्फ 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
जानकारी के अनुसार इस साल एक जून से 14 जून तक जिलेभर में 31 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक 55 मिमी बारिश जौरा व सबसे कम 5 मिमी बारिश पोरसा में दर्ज की गई। इसके अलावा अंबाह में 25, मुरैना में 24, कैलारस में 45 व सबलगढ़ में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि वर्ष 2019 में 14 जून तक सिर्फ कैलारस में 5 व सबलगढ़ में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
मौसम विभाग के फोरकास्ट के अनुसार रविवार को सुबह तो तेज धूप खिली लेकिन दोपहर को ही बादल छा गए। शाम 3 बजे से चली ठंडी हवा की वजह से अधिकतम पारा 42 से लुढ़ककर 41 पर आ गया। वहीं न्यूनतम पारा 30.5 डिग्री रहा। शहर में शाम 4 बजे के करीब हल्की बूंदे भी गिरीं।
मंगलवार से बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से गुरुवार तक गर्मी का पारा 41 से बढ़कर 44 डिग्री तक पहुंचेगा। 19 जून से पारा फिर से उतरने लगेगा। इस दौरान आसमान में धूप खिली रहेगी। पारा बढ़ने से गर्मी के साथ उमस का आगाज भी होगा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37sYbEh
0 Comment to "मानसून 7 दिन लेट, फिर भी जून में हुई 31 मिमी बारिश"
Post a Comment