तेज धूप निकलने से एक दिन में 7 डिग्री बढ़ा तापमान

जिले में गुरुवार की सुबह से ही तेज धूप निकली। परंतु शाम के समय आसमान में बादल छा जाने से लोगों को कुछ रहात मिली। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मौसम अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। वहीं गुरुवार की सुबह से ही आसमान खुला रहने के साथ तेज धूप निकलने से दिन के तापमान में 7 डिग्री तापमान की बढ़ोत्तरी हो गई।

बुधवार को दिन का अधिकतम 30.6 और न्यूनतम तापमान 28.4 दर्ज किया गया। वहीं गुरुवार के दिन का अधिकतम तापमान 37.0 और न्यूनतम तापमान तापमान 26.0 रहा। सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही दिन का अधिक तापमान बढ़ने से गुरुवार को पूरे दिन लाेगों को उमस का सामना करना पड़ा। वहीं शाम के समय आसमान में बादल छाने से मऊसहनियां स्थित जगत सागर तालाब में अस्त हाेते सूर्य देव कुछ इस प्रकार से दिखे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Temperature rises 7 degrees a day due to strong sunlight


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37SuT29

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "तेज धूप निकलने से एक दिन में 7 डिग्री बढ़ा तापमान"

Post a Comment