दस दिन में आए सिर्फ 70 सैलानी, कल से बंद होंगे एसटीआर में मढ़ई-चूरना के गेट

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट 1 जुलाई से बंद हो जाएंगे, जो 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। पिछले 10 दिन में केवल 70 सैलानी ही एसटीआर पहुंचे। अब बचे दाे दिन में ज्यादा पर्यटक आने की संभावना नहीं है।
काेराेना संक्रमण के कारण चले लंबे लाॅकडाउन के चलते 17 जून तक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व बंद था। शासन के आदेश पर पर्यटकाें की आवाजाही शुरू करने के लिहाज से औपचारिक रूप से 18 से 30 जून तक के लिए खाेला था। इममें मढ़ई और चूरना में पर्यटकाें का आना-जाना शुरू हुआ, लेकिन बहुत ही कम पर्यटक इस दाैरान यहां पहुंचे। आम दिनों में यहां सैकड़ों पर्यटकों का आना होता है।
क्षेत्र संचालक एसके सिंह ने बताया कि एक अक्टूबर से एसटीआर के गेट खाेलेंगे। मढ़ई और चूरना में वन्यप्राणियाें काे देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। यहां पर बाघ, तेंदुए, हिरण, वायसन, बारहसिंगा सहित अन्य वन्यप्राणी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZcmUJa
0 Comment to "दस दिन में आए सिर्फ 70 सैलानी, कल से बंद होंगे एसटीआर में मढ़ई-चूरना के गेट"
Post a Comment