केस हारने के बाद ज्वेलर ने दुकान पर लगाया ताला, वीडियोग्राफी कर निगम ने शटर तोड़ा, फिर ढहाया 75 साल पुराना जर्जर मकान
सराफा के 75 साल पुराने जर्जर मकान को लेकर हाई कोर्ट में केस हारने के बाद किराएदार सराफा व्यापारी ने दुकान से सामान खाली कर ताला लगा दिया। गुरुवार सुबह ही निगम की टीम मकान तोड़ने पहुंच गई। वीडियोग्राफी के बाद दुकान का शटर तोड़कर जांच की, फिर जी प्लस-2 भवन को तोड़ दिया।
42, 43 सराफा स्थित राजकुमार तेज सिंह के अतिखतरनाक मकान को तोड़ने के लिए निगम ने 30 मई को दुकान खाली करने का नोटिस जारी किया था। इसी भवन में नागेश्वर आभूषण भंडार के नाम से दुकान संचालित करने वाले अनिल छगनलाल जैन ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद गुरुवार सुबह निगम की रिमूवल टीम इस मकान को तोड़ने के लिए पहुंची। नागेश्वर आभूषण भंडार पर ताला मिला और मालिक वहां नहीं आए। उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान ने कार्रवाई की वीडियोग्राफी करवाई। भवन अधिकारी विवेश जैन ने बताया कि भवन आगे के हिस्से में जी प्लस-2 बना था, जबकि पीछे की तरफ जी प्लस-3 था। बिल्डिंग की लंबाई 75 फीट थी। निगम की रिमूवल गैंग को उसे तोड़ने के लिए दो पोकलेन लगानी पड़ी। उपायुक्त ने आसपास की बिल्डिंग भी खाली करवाई। एक बिल्डिंग में चौकीदार का परिवार रहता था। उसे भी हटवाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hniBCX
0 Comment to "केस हारने के बाद ज्वेलर ने दुकान पर लगाया ताला, वीडियोग्राफी कर निगम ने शटर तोड़ा, फिर ढहाया 75 साल पुराना जर्जर मकान"
Post a Comment