खेतों व पेड़ों पर डेरा जमाए टिड्डी दल पर दवा का छिड़काव

जनपद क्षेत्र के ग्राम बंधावर में पहुंच कर खेतों में डेरा जमाए टिड्‌डी दल को सोमवार की शाम प्रशासन की टीम ने कीट नाशक छिड़क कर खत्म कर दिया। वहीं कुछ बची टिडि्डयों को इलाके से खदेड़ दिया गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम करीब 4 बजे उत्तर प्रदेश की ओर से पुनः टिड्डी दल छतरपुर जिले में घुवारा की ओर से प्रवेश करता हुआ बंधा चंदौली बान सुजारा बांध से होता हुआ ग्राम वीरों, खरदूती, सेरोरा, बमनी घाट से रात्रि करीब 9 बजे ग्राम बंधावर पहुंचा।

थके टिड्‌डी दल ने अपने विश्राम के लिए खेतों व पेड़ों में पड़ाव बनाया। टिड्डी दल की सूचना लगते ही कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में एसडीएम एनआर गौड़ व कृषि अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसडीओ कृषि बिजावर डा बीपी सूत्रकार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बड़ामलहरा एसपी त्रिपाठी, धूराम ब्राह्मण, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जे पी मनया, नगर परिषद स्वच्छता प्रभारी राम शरण सिंह की मौजूदगी में नगर परिषद के अमले ने दोनों फायर ब्रिगेड व ट्रेक्टर टैंकर सैनिटाइज मशीनों के जरिए रात्रि 9:00 बजे से 12 बजे तक खेतों व पेड़ों में सोए हुए टिड्डी दल पर दवा का छिड़काव किया। जिसमें लाखों की संख्या में टिड्डियां मारी गई।
सुबह फिर चलाया दवा छिड़काव अभियान: मंगलवार सुबह 6 बजे से 8 बजे तक पुन: दवा का छिड़काव किया गया। जिससे 90 फीसदी टिड्डियां खत्म हो गई। जो शेष बची थीं वह अनगौर, नयागांव, हटवाहा, लखनवां, सटई होते हुए अमरौनिया और पन्ना टाईगर रिजर्व की ओर निकल गईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Spraying medicine on locust teams encamped on fields and trees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AmVZBT

Share this

0 Comment to "खेतों व पेड़ों पर डेरा जमाए टिड्डी दल पर दवा का छिड़काव"

Post a Comment