दो गज की दूरी का पालन करते हुए होगी माँ नर्मदा की महाआरती

अन्य धार्मिक स्थलों की तरह सोमवार से ग्वारीघाट को भी खोलने की तैयारी की जा रही है। निगमायुक्त ने शनिवार को निगम अधिकारियों को आदेश दिए और ग्वारीघाट में उचित व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नर्मदा आरती भी होगी, लेकिन दो गज की दूरी का पालन करते हुए। आरती स्थल पर घेरे बनाए जाएँगे। नगर निगम कमिश्नर आशीष कुमार ने जारी आदेश में कहा कि कलेक्टर के निर्देशों के अनुक्रम में ग्वारीघाट को भी जल्द ही खोला जाना है, इसलिए यहाँ व्यवस्थाएँ की जाएँ। इसके लिए उपायुक्त अंजू िसंह ठाकुर, जोन अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा और बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिह को निर्देश दिए गए हैं कि पार्किंग पुराने रेलवे स्टेशन की जगह पर हो और प्राइवेट पार्किंग की व्यवस्था भी की जाए, दुकानों का सर्वे कराया जाए और घुमन्तू व्यापारियों को रोका जाए, घाट पर लगने वाले तखतों के लिए समय सीमा तय की जाए। घाट पर आने वाले भिक्षुकों की सूची तैयार की जाए और उन्हें घाट से दूर रखा जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f0Ky1I

Share this

0 Comment to "दो गज की दूरी का पालन करते हुए होगी माँ नर्मदा की महाआरती"

Post a Comment