‘‘पवणु गुरु पाणी पिता माता धरति महतु’’

सिख धर्म के छठवें गुरु श्री हरगोबिंद साहिब जी का पवित्र प्रकाशोत्सव आज नगर के गुरुद्वारों में गुरबाणी कीर्तन और कड़ाह प्रसाद वितरण के साथ मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने घरों में गुरुवाणी का पवित्र पाठ किया। निरभव निरवैर सेवक जत्था रांझी द्वारा शनिवार को छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिबजी का प्रकाशोत्सव रांझी गुरुद्वारे के प्रांगण में वृक्षारोपण कर मनाया गया। गुरुवाणी अनुसार ‘‘पवणु गुरु पाणी पिता माता धरति महतु’’ के अनुसार अरदास के बाद श्री गुरु हरगोबिंद साहब जी का प्रकाशोत्सव फलदार पौधों का वृक्षारोपण कर मनाया। भाई सतनाम सिंह जी ने सर्वत्र भले की अरदास की। रांझी गुरुद्वारे के सरदार कुलविंदर सिंह लांबा, बलबीर सिंह मठारू आशीष तिवारी भी उपस्थित हुए। रवि कपूर नेहरू नगर वालों ने 101 पौधे एवं राशन किट्स प्रदान कीं। इस अवसर पर दमनीत सिंह, प्रिंस भसीन, मंजीत सिंह, टीटू जग्गी, नंदा ब्रदर्स, हरदीप सिंह, अमरजीत सिंह अलग, गोल्डी गुजराल, किट्टू सचदेवा, मोनू रूपराह, रिंकू आहूजा अादि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
"Pavnu Guru Paani Father Mata Dharati Mahatu"


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/375ZwAs

Share this

0 Comment to "‘‘पवणु गुरु पाणी पिता माता धरति महतु’’"

Post a Comment