निर्माण पूरा होने से पहले ही फटने लगा सीमेंटेड नेशनल हाइवे कार्यपालन यंत्री ने कहा- जांच कर सुधार कार्य कराएंगे
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 752 सी के तहत शुजालपुर से पचोर तक निर्माणाधीन मार्ग का काम पूरा होने से पहले ही दर्जनों जगह सड़क फटने लगी है। सीमेंटेड निर्माण में पानी की तराई का अभाव व गुणवत्ताहीन कार्य इसकी वजह बताया जा रहा है। सड़क फटने के मामले में विभाग के अधिकारियों ने जांच के बाद सुधार कराने की बात कही है। उधर फ्रीगंज में चक्काजाम होने के बाद निर्माण एजेंसी द्वारा काम
शुरू कर दिया गया है।
शासन द्वारा नवगठित राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत आष्टा से पचोर तक स्वीकृत किए गए मार्ग को राजमार्ग क्रमांक 752 सी का नाम दिया है। इस मार्ग पर आष्टा, शुजालपुर व पचोर में तीन बायपास का भी निर्माण होना है। करीब 2 साल से चल रहा सड़क निर्माण कार्य में शुजालपुर से पचोर तक का निर्माण कार्य भावना इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। काम पूरा होने व सड़क हैंड ओवर होने से पहले ही शुजालपुर सिटी से चित्तौड़ा के बीच कई जगह सड़क फट चुकी है।
निर्माण के दौरान सीमेंटेड निर्माण की पर्याप्त तराई न होने की वजह से भी ऐसी स्थिति बनी है। कई जगह तो सड़क को खोदकर बनाया गया, लेकिन कई जगह तकनीकी वजह बताकर सड़क को बिना खुदाई या स्क्रेच किए बिना ही ऊपर से निर्माण कर दिया गया। शुजालपुर के शहरी इलाके में पेवर ब्लॉक हटाने
के बाद किए जा रहे हैं निर्माण में भी अत्याधुनिक वाइब्रेटर मशीन का उपयोग नहीं किया जा रहा।
जितनी भी जगह शिकायत है, उनका परीक्षण कर दोबारा निर्माण कार्य कराया जाएगा
राष्ट्रीय राजमार्ग भोपाल लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री कुलदीप सिंह ने बताया 4.5 मीटर का पैनल मार्ग को चिन्हांकित किया जाता है। मार्ग में जितनी भी जगह इस तरह की शिकायत है, उनका परीक्षण कर दोबारा निर्माण कार्य कराया जाएगा। उधर फ्रीगंज में गुरुवार को चक्काजाम के बाद अफसरों की फटकार सुन निर्माण एजेंसी ने फ्रीगंज के जर्जर 300 मीटर के मार्ग में निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी है। आष्टा से शुजालपुर तक निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी राजेंद्र सिंह बंबू इंफ्रा प्रालि का 380 मीटर का काम शेष बचा है, जबकि शुजालपुर से पचोर तक काम कर रही भावना इंजीनियरिंग का लगभग 8 किलोमीटर का काम अभी शेष बताया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XUCj1m
0 Comment to "निर्माण पूरा होने से पहले ही फटने लगा सीमेंटेड नेशनल हाइवे कार्यपालन यंत्री ने कहा- जांच कर सुधार कार्य कराएंगे"
Post a Comment