पीएचई कर्मचारी के बाद उनके बेटा, बहू, पत्नी, बेटी और दो बच्चाें को कोरोना, दो दिन पहले मोहल्ले में बांटे थे लड्डू
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंडपंप मैकेनिक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के अगले दिन सोमवार को उनके पोस्ट मास्टर बेटे, बहू, पत्नी व बेटी समेत दो बच्चे भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। शिवपुरी शहर के कमलागंज में एक ही परिवार में कुल आठ सदस्यों में सिर्फ एक बच्चे को छोड़कर शेष सभी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जिले में ऐसा पहली बार है, जब एक साथ एक ही दिन में छह पाॅजिटिव केस सामने आए हाें। जैसी कि आशंका जताई जा रही थी कि भोपाल से लौटे बेटी-दामाद से पीएचई कर्मचारी को संक्रमण हुआ है तो साेमवार की रिपोर्ट में उसकी बेटी भी संक्रमित निकली। हालांकि दामाद भोपाल लौट गया है इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसका भी सैंपल हुआ या नहीं। ऐसा भी संभवत: पहला मामला है, जिसमें संक्रमण फैलाने वाले व्यक्ति से पहले संपर्क में आया व्यक्ति संक्रमित ट्रेस हुआ।
पीएचई में पदस्थ 61 साल के हैंडपंप टेक्नीशियन रविवार को बुखार आने पर अपना इलाज कराने शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचे थे। हल्के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर ने सैंपल कराया था। इनकी सोमवार को रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके बाद उनके बदरवास में पदस्थ प्रभारी पोस्ट मास्टर बेटे (32), बहू (29), बेटी (34), पत्नी (58) और दो बच्चे जिनमें एक बच्चा 1 साल और दूसरा 5 साल, की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। यह रिपोर्ट जिला अस्पताल शिवपुरी में ट्रू-नेट मशीन की हैं। परिवार के सात लोगों के सैंपल हुए, जिनमें हैंडपंप टेक्नीशियन की बेटी का एक बच्चा निगेटिव आया है। प्रभारी पोस्ट मास्टर के पिता रविवार को संक्रमित निकलने पर सोमवार को बदरवास पोस्ट ऑफिस सील कर कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन करा दिया है। दिन के समय पोस्ट ऑफिस को सेनिटाइज भी कराया गया। बता दें कि हैंडपंप मैकेनिक की बेटी और दामाद 12 जून को भोपाल से शिवपुरी लौटे थे। कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना यहीं से जताई जा रही है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ट्रेवल हिस्ट्री तलाशने की बात कह रहे हैं।
बेटी भोपाल से आई थी, इस बारे में किसी को नहीं बताया
पीएचई के हैंडपंप मैकेनिक कोरोना संक्रमित निकलने पर परिजनों ने काम वाली बाई से संक्रमण फैलने की संभावना जताई थी। लेकिन सोमवार को ट्रू-नेट मशीन से सैंपल जांच के बाद उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। काम वाली बाई ममता प्रजापति को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन करा दिया है। ममता ने बताया कि वह चार घरों में काम करने जाती थी। अब घर बैठना पड़ेगा, घर खर्च कैसे चलेगा। ममता का कहना है कि जिस घर के लोग संक्रमित हैं, उनकी बेटी भोपाल से आई थी। इस बारे में उन्होंने मुझे भी नहीं बताया। उसने बताया कि दो दिन पहले ही दो पहिया गाड़ी खरीदकर लाए हैं। भोपाल से आई दीदी (अब संक्रमित) ने ही पूरे मौहल्ले में लड्डू बांटे थे। मुझे भी दिए थे।
हैंडपंप मैकेनिक की भोपाल से आई बेटी व एक बच्चा भी पॉजीटिव है
हैंडपंप मैकेनिक के परिवार की ट्रूनेट मशीन से सैंपल जांच की। इसमें छह सदस्य पॉजिटिव निकले। भोपाल से आई उनकी बेटी और एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव है। ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगा रहे हैं। काेराेना संक्रमित कुछ दिनाें में कहां - कहां गए, इसका पता लगवा रहे हैं। इनके लड्डू बांटने की जानकारी भी आई है। ऐसे में किन-किन ने लड्डू खाए उनकी भी स्क्रीनिंग की जाएगी।
डॉ एएल शर्मा, सीएमएचओ शिवपुरी
किशोरी के कूल्हे में दर्द, रेंडमली सैंपल में पॉजिटिव निकली, ऑर्थोपेडिक वार्ड बंद
जिला अस्पताल में कूल्हे के दर्द की वजह से भर्ती 13 साल की आदिवासी किशोरी का रेंडमली लिया और ट्रू-नेट मशीन से जांच करने पर शाम 7.30 बजे रिपोर्ट पॉजीटिव निकल आई। आनन फानन में ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती दस मरीजों को नीचे के वार्ड में शिफ्ट कराया गया। ऑर्थोपेडिक वार्ड को सेनेटाइज कराकर बंद कर दिया है। यही नहीं एक्स-रे रूम के स्टाफ को भी क्वारिन्टाइन करा दिया है। क्योंकि हड्डी की मरीज होने पर उसका स्टाफ द्वारा एक्स-रे किया था। आदिवासी किशोरी पोहरी तहसील के छर्च क्षेत्र के डिगडोली गांव की रहने वाली है। यह संक्रमित कैसे हुई, अधिकारी ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाने की बात कह रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zVlwSx
0 Comment to "पीएचई कर्मचारी के बाद उनके बेटा, बहू, पत्नी, बेटी और दो बच्चाें को कोरोना, दो दिन पहले मोहल्ले में बांटे थे लड्डू"
Post a Comment