सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, अधिक रुपए वसूलने की भी होगी जांच

किशोर सागर तालाब स्थित केयर फिजियोथैरेपी एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर मंगलवार की दोपहर सील कर दिया गया। साथ ही जांच के नाम पर अधिक राशि वसूल करने की जांच भी प्रशासन द्वारा की जा रही है। यह संचालक डॉक्टर अधिक राशि लेने का विरोध करने पर लगातार मरीजों के साथ अभद्रता कर रहा था।
किशोर सागर रोड स्थित केयर फिजियोथैरेपी एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार अंजू लोधी मौके पर पहुंचीं। यह शिकायत सही पाए जाने पर नायब तहसीलदार ने मंगलवार की दोपहर इस सेंटर को सील कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने माैके पर माैजूद मरीजों द्वारा की गई शिकायत पर सेंटर संचालक डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा अधिक रुपए वसूलने की जांच की। जांच के दौरान रजिस्टर में प्रत्येक मरीज से एक जांच के बदले में 800 रुपए लेना लिखा पाया गया। जबकि शहर के अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर एक जांच के 700 रुपए लिए जाते हैं। नायब तहसीलदार अंजू लोधी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर सेंटर को सील किया गया है। इसके साथ ही रजिस्टर में प्रत्येक मरीज से वसूले गए 800 रुपए की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया उसी रजिस्टर में पिछले दिनों एक मरीज से इसी जांच के बदले में 700 रुपए लेना पाया गया। स्वास्थ विभाग से एक जांच के बदले में कितनी राशि निर्धारित की गई है, इसकी जानकारी आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अधिक रुपए न देने पर संचालक कर रहा था मरीजों से अभद्रता: मरीज के परिजन विनीत पाठक, प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र त्रिपाठी और गीता द्विवेदी ने बताया कि अभी तक अल्ट्रासाउंड जांच के 700 रुपए सेंटर संचालकों द्वारा लिए जात थे। पर मंगलवार को अचानक 800 रुपए लेना शुरू कर दिए। इस बात का विरोध करने पर सेंटर संचालक डॉ प्रदीप कुमार अपने नर्सिंग स्टाफ के साथ हम सभी से अभद्रता करने के लिए आया गया। इसके साथ ही हम सभी को सेंटर से भगाने की धमकी देने लगा। जब प्रशासन को इस बात की शिकायत करने की बात कह तो उसने सभी को परिसर से बाहर कर दिया।

फीस संबंधी कोई गाइड लाइन नहीं विभाग के पास
अल्ट्रासाउंड जांच करने के बदले में सेंटर संचालक द्वारा ली जाने वाली राशि की कोई भी गाइड लाइन स्वास्थ विभाग के पास नहीं है। इस मामले में सीएमएचओ डॉ विजय पथौरिया का कहना है कि स्वास्थ विभाग जिले में स्थापित अल्ट्रासाउंड सेंटरों का रजिस्ट्रेशन करता है। इसके साथ ही गाइड लाइन के अनुसार नियमों का पालन कराता है। पर स्वास्थ विभाग द्वारा एक जांच के बदले में कितनी राशि मरीज से ली जाए, इस संबंध में काई गाइड लाइन नहीं है। डॉ. पथौरिया ने बताया कि इस में और अधिक जानकारी एकत्र कर राशि की जानकारी करता हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2N6urnk

Share this

0 Comment to "सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, अधिक रुपए वसूलने की भी होगी जांच"

Post a Comment