लवनी ने जीता माेस्ट पॉपुलर हुनरबाज का खिताब

शहर की लवनी पटसारिया ने लायंस क्लब जयपुर द्वारा आयोजित लायंस क्लब के हुनरबाज प्रतियोगिता में मोस्ट पॉपुलर हुनरबाज का खिताब जीता है। यह खिताब उन्होंने डांस के क्षेत्र में जीता है।
लायंस क्लब जयपुर द्वारा ऑनलाइन टैलेंट हंट शो, लायंस क्लब के हुनरबाज का आयोजन किया गया। इसमें लायंस क्लब जयपुर प्रांत के 180 क्लबों के लगभग 6 हजार लायंस सदस्य ओर उनके परिवार के सदस्य शामिल रहे। इन प्रतियोगिता में गायन, अभिनय और नृत्य तीन श्रेणी रखी गई थीं। दो राउंड के बाद इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 21 जून को प्रसारित किया गया, जिसमें डांस में शहर लायंस क्लब के सदस्य और बीएसएफ पॉलिटेक्निक टेकनपुर के आईटी एक्सपर्ट मोहन पटसारिया की 10 वर्षीय पुत्री लवनी पटसरिया को डांस के वीडियो को सबसे ज्यादा लाइक्स, कमेंट्स और शेयर और व्यूज मिले, उन्हें इस प्रतियोगिता का मोस्ट पॉपुलर हुनरबाज चुना गया।
प्रतियोगिता में फेसबुक से मांगे गए थे वीडियो
प्रतियोगिता का आयोजन लायंस क्लब के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन किया गया था, जिसमे सभी प्रतिभागियों ने अपने घरों पर डांस के वीडियो बनाकर पेज पर अपलोड किए थे, जिसमें लवनी को एक ही सप्ताह में सबसे ज्यादा 6 हजार से ज्यादा व्यूज एवं लगभग 600 कमेंट्स मिले। साथ ही सबसे ज्यादा वीडियो भी 363 लोगों ने शेयर किया, जिसके चलते वह प्रत्येक राउंड में ही आगे रहीं। लवनी मॉडलिंग एवं अन्य क्षेत्रों में भी कार्यरत हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lavni won the title of best popular talent


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YYOPfx

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "लवनी ने जीता माेस्ट पॉपुलर हुनरबाज का खिताब"

Post a Comment