दुकानदारों ने नहींं लगाए मास्क, प्रशासन ने काटे चालान

कोरोना संक्रमण की चेन अभी टूटी नहीं है और लगातार मरीज सामने आ रहे है। बावजूद इसके लोग यहां असावधानी बरत रहे है। यहां दुकानदार व खरीदार दोनों ही इन नियमों का पालन नहीं कर रहे है। नतीजा गुरुवार को एसडीएम रूपेश उपाध्याय की निगरानी में ऐसे लोगों के चालान किए गए है। इसके साथ ही कलेक्टर-एसपी ने भी शहर का निरीक्षण किया।
गुरुवार की शाम को एसडीएम रूपेश उपाध्याय नपा अमले व पटवारियों के साथ शहर में निकले। यहां उन्होंने दुकानदारों के द्वारा मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल न करने पर समझाइश दी। इसके साथ ही उक्त लोगों के चालान काटे। इसके साथ ही बाजार में बिना मास्क के बेवजह घूमने वाले लोगों के भी चालान काटे गए। यहां कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी संपत उपाध्याय व सहायक कलेक्टर नवजीवन पवार ने एक साथ शहर का निरीक्षण किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hhpXrD

Share this

0 Comment to "दुकानदारों ने नहींं लगाए मास्क, प्रशासन ने काटे चालान"

Post a Comment