इंदौर से मंत्री की दौड़ में मेंदोला का नाम सबसे ऊपर, हार्डिया, उषा और मालिनी भी दौड़ में

भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के संभावित नामों की सूची में इंदौर प्रमुखता से शामिल है। इस बार पार्टी हर संभाग के संतुलन और बड़े नेताओं की पसंद-नापसंद के साथ व्यक्तिगत उपलब्धि और कद को भी आधार बना रही है। फिलहाल इंदौर से चारों नाम पर विचार हुआ। इनमें तीनों बार प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से जीते विधायक रमेश मेंदोला का नाम सबसे ऊपर है। उनके लिए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी ताकत लगा दी है। वहीं मेंदोला के नाम पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और मुख्यमंत्री ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई है।
महू विधायक उषा ठाकुर का नाम भी चर्चा में है। तीन बार अलग-अलग विधानसभा से चुनाव जीतने के कारण उन्होंने संगठन को विचार के लिए मजबूर कर दिया है। संघ भी उनका पूरा साथ दे रहा है। लगातार चार जीत दर्ज करने वाले महेंद्र हार्डिया का भी नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। तीसरी बार विधायक चुनी गई मालिनी गौड़ के नाम पर शिवराज की सहमति है, लेकिन उनकी राह कठिन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mendola topped the ministerial race from Indore, Hardia, Usha and Malini also in the race


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y221zX

Share this

0 Comment to "इंदौर से मंत्री की दौड़ में मेंदोला का नाम सबसे ऊपर, हार्डिया, उषा और मालिनी भी दौड़ में"

Post a Comment