नेहरा घाट पर डूबे एक बच्चे का शव लोगों ने और तीन शव टीम ने निकाले
बंशिया थाना क्षेत्र के केन नदी के नेहरा घाट पर नहाते समय 4 बच्चों की गहरी खाई में डूब जाने से मौत हो गई थी। पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन रात 11 बजे थम गया, लेकिन नेहरा और पन्ना जिले के खरौनी के कुछ युवाओं ने रात भर 2 नावों से तलाशी अभियान चला कर सुबह करीब 3.42 बजे एक बच्चे का शव खोज निकाला। इसके बाद सुबह साढ़े 6 बजे से शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में 3 अन्य बच्चों के शव भी करीब साढ़े 8 बजे तक निकाल लिए गए। शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
सोमवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे जड़ी बूटी बेचने वाले परिवार के 5 बच्चे बुंदा पिता गिल्ली सिंह 15 वर्ष, दुर्जन पिता राजू सिंह 15, चिल्लू पिता राजू सिंह 12 वर्ष, वालू पिता करताल सिंह 15 और प्रेम सिंह पिता राजू सिंह 8 वर्ष केन नदी के नेहरा घाट पर नहाने गए थे। रेत माफिया ने नदी के बीचों बीच उत्खनन के चक्कर में एलएंडटी मशीनों से जगह-जगह भारी भरकम खाइयां खोद दी हैं। यह बच्चे नदी के बीचों बीच नहा रहे थे। इसी दौरान पास ही में स्थित एक करीब 30 फीट चौंड़ी और 30 फीट गहरी खाई में पहुंच गए। खाई गहरी होने के कारण 4 बच्चे एक-एक करके खाई में डूब गए। बाद में पांचवां बच्चा प्रेम सिंह पिता राजू सिंह 8 वर्ष बचा। उसने अपने परिजनों को जानकारी दी। ग्रामीणों व पुलिस ने पहुंच कर प्रेम सिंह की निशानदेही पर रेस्क्यू अभियान चलाया। भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र पटेल भी अपनी टीम लेकर नेहरा पहुंचे। छतरपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम ने भी रात करीब 11 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो रेस्क्यू रोक दिया गया और पुलिस एवं रेस्क्यू टीम वहां से वापस लौट गई।
युवाओं ने रात भर की तलाश : रात करीब 11 बजे जब पुलिस और छतरपुर से आई रेस्क्यू टीम ने हिम्मत हार दी और सभी लौट गए। तब नेहरा गांव के सुरेंद्र अहिरवार, बाबू लाल अहिरवार, महेश्वरीदीन द्विवेदी, आनंदी केवट एक नाव पर और पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील के खरौनी के कुछ केवट रात भर 2 अलग-अलग नावों पर नदी में बच्चों की तलाश करते रहे। इन युवाओं को मंगलवार सुबह करीब 3 बजकर 42 मिनट पर चिल्लू पिता राजू आदिवासी का शव नदी के बीच टापू के पास मिला। उसे उन्होंने बाहर निकाला। इसके बाद सुबह साढ़े 6 बजे पुलिस रेस्क्यू टीम पहुंची और मशीनों से प्रेशर बनाया, जिससे पानी में डूबे बुंदा पिता गिल्ली, दुर्जन पिता राजू, वाले पिता करताल सिंह के शव बाहर निकाले जा सके।
रात भर नदी पर नहीं रहा कोई पुलिस कर्मी
रात करीब 11 बजे रेस्क्यू खत्म कर टीम और पुलिस नदी से करीब 12 बजे वापस लौट गई। इसके बाद रात भर मौके पर एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं रहा। हां सरवई नायब तहसीलदार नारायण अनुरागी, पंचायत सचिव धर्मेंद्र पांडेय, पटवारी मुखराम मिश्रा, आरआई सूर्यमणि मांझी एवं कुछ ग्रामीण रात भर नदी पर ही मौजूद रहे। सुबह करीब 6 बजे फिर पुलिस मौके पर पहुंची।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Atkpf
0 Comment to "नेहरा घाट पर डूबे एक बच्चे का शव लोगों ने और तीन शव टीम ने निकाले"
Post a Comment