संकट में अब एप करेगा मदद, लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस पहुंचेगी मौके पर
गुमशुदगी और वाहन चोरी तथा सामान्य शिकायत अब एमपी ईकॉप एप से हो सकेगी। दस्तावेज भी संलग्न कर सकेंगे। इस एप के जरिये विपरीत परिस्थिति में फंसी महिलाएं भी डायल-100 सहित पांच स्थानों पर मदद के लिए अपना संदेश भेज सकेंगी। इस एप के जरिए गुमशुदा की तलाश, चोरी गए वाहनों की शिकायत के अलावा चरित्र सत्यापन और किरायेदारों की जानकारी भी दी जा सकेगी।
एसपी गौरव तिवारी ने बताया गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध यह एप पुलिस के पोर्टल सीसीटीएनएस से लिंक है। इस एप को डाउनलोड कर एसओएस ऑप्शन में 100 नंबर के अलावा चार मोबाइल नंबर सेव कर सकते हैं। आपात स्थिति में इस ऑप्शन को टच करते ही डायल-100 सहित पांचों नंबर पर एसएमएस चला जाएगा। संबंधित से लोकेशन की जानकारी लेकर पुलिस मदद के लिए पहुंच जाएगी। रात या दिन में आने-जाने के लिए सार्वजनिक वाहन का उपयोग करने वाली महिला पथिक ऑप्शन में वाहन का नंबर और कहां से कहां जाना है यह जानकारी पुलिस को दे सकती हैं। रास्ते में आपात स्थिति निर्मित होने की एसओएस से जानकारी मिलने पर वाहन को पकड़ा जा सकेगा।
ये सुविधाएं हैं एमपी-ई कॉप में
मोबाइल फोन, सिम, दस्तावेज, मोटरसाइकिल गुम होने पर सूचना दे सकते हैं।
चरित्र सत्यापन प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किरायेदार और घरेलू नौकरों की जानकारी दे सकते हैं।
गुम हुए और जब्त वाहनों की जानकारी देख सकते हैं।
गुमशुदा व्यक्ति की जानकारी देख सकते हैं।
संदिग्ध घटना या गतिविधि की जानकारी गोपनीय तरीके से बिना पहचान बताए दी जा सकती है।
पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने के लिए उनके नंबर देख सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MVPZTs
0 Comment to "संकट में अब एप करेगा मदद, लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस पहुंचेगी मौके पर"
Post a Comment