टीआई इक्का को अटेर और शिव प्रताप को अमायन की जिम्मेदारी

पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को कार्यभार संभालने के बाद एक इंस्पेक्टर व 10 सब इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। यहां बता दे कि जिले में रेत के अवैध उत्खनन के आरोप में भारौली, नयागांव, रौन, अमायन, ऊमरी थाना प्रभारियों को हटाया गया था। जिसके बाद भिंड एसपी नगेंद्र सिंह का भी तबादला हो गया। नए एसपी मनोज कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के 24 दिन बाद जिले के चार थानों पर इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की है, जिसमें टीआई संजय इक्का पुलिस लाईन से थाना अटेर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सब इंस्पेक्टर शिव प्रताप सिंह को थाना रौन से थाना अमायन की जिम्मेदारी दी है। सब इंस्पेक्टर वाल्मीकि चौबे को भी पुलिस लाइन से थाना भारौली और सुधाकर सिंह तोमर को थाना देहात से थाना प्रभारी नयागांव की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा एसआई अमित सिंह सिकरवार को पुलिस लाईन से शहर कोतवाली, विनय सिंह तोमर को पुलिस लाईन से देहात थाना, उपनिरीक्षक ध्यानेंद्र सिंह ठाकुर को पुलिस लाईन से थाना देहात, उपनिरीक्षक महेन्द्र धाकड़ पुलिस लाईन से गोहद थाना, उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र शर्मा को मेहगांव, सुनील सिकरवार को मिहोना एवं उपनिरीक्षक अजय यादव को गोहद थाने से मालनपुर भेजा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zb4QPH

Share this

0 Comment to "टीआई इक्का को अटेर और शिव प्रताप को अमायन की जिम्मेदारी"

Post a Comment