पेरोल पर जेल से बाहर आया हत्या का आरोपी चोरी करते हुए पकड़ा गया
पेरोल पर आया 302 का आरोपी बुधवार देररात फोरलेन निर्माता कंपनी ओरियंटल प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट से स्क्रब (भंगार) चुराते हुए पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार आरोपी बुधवार देररात अपने 6 साथियों के साथ 407 गाड़ी वाहन क्रमांक एमपी 11-जी 1977 में ओरियंटल के प्लांट में खुले में रखा स्क्रब चुराकर ले जा रहा था। तभी खरेली नांदला मार्ग पर खदान के पास ड्यूटी दे रहे कंपनी के दो गार्डों की नजर चोरी का सामान ले जा रहे वाहन पर पड़ी। गाड़ी रुकवाने पर पता चला कि उक्त वाहन में कंपनी का 70 हजार रुपए कीमत का स्क्रब भरा हुआ था। ज्ञात रहे दोनों गार्डों ने इसकी सूचना पहले डायल 100 को दी इसके बाद मक्सी पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी जब्त कर आरोपियों को थाने ले आई।घटना के अगले दिन गुरुवार को ओरियंटल के अधिकारी भी थाने पहुंचे जहां उन्होंने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस से चर्चा की, लेकिन मक्सी पुलिस ने पकड़ाए गए 7 बदमाशों में से सिर्फ दो लोग वाहन चालक राजेश पिता केसरीमल राठौर और रियासत पिता भाल खां दोनों निवासी ग्राम झोंकर पर धारा 379 के मामला दर्ज कर शेष 5 को बिना कार्रवाई करें ही छोड़ दिया। मक्सी थाने के टीआई एसपी सिंह राघव की माने तो एक आरोपी नाबालिग था इसलिए उसे छोड़ दिया और बाकी 4 की चोरी में संलिप्तता की जांच की जा रही है। पेरोल पर आए झोंकर दंगे के आरोपी के पकड़े जाने के बाद थाने पर कुछ नेताओं ने पुलिस रिपोर्ट से उसका नाम हटवाने की कोशिश भी की, लेकिन गार्डों द्वारा उसे पहचान लेने की वजह से मक्सी पुलिस को उस पर मामला दर्ज करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार शेष आरोपी भी झोंकर के ही बताए जा रहे है। शाम तक मक्सी पुलिस कंपनी के अधिकारियों को 4 लोगों पर मामला दर्ज करने की बात कहते रहे।
दो दिन तक मामला दबाए बैठी रही मक्सी पुलिस
मामले को लेकर मक्सी पुलिस की भूमिका भी संदिग्थ नजर आ रहीं है। मौके से 7 आरोपियों को पकड़ने के बाद सिर्फ दो लोगों पर चोरी का मामला दर्ज कर बाकी के 5 युवकों को बिना कार्रवाई छोड़ देना किसी के भी गले नहीं उतर रहा है। बुधवार रात हुए मामले के बाद मक्सी पुलिस दो दिन तक चोरी के मामले को दबाकर बैठी रही। गुरुवार रात मामला मीडिया की जानकारी में आने के बाद मक्सी पुलिस ने शुक्रवार को शेष बचे 5 युवकों में से 4 के खिलाफ कार्रवाई कर दी, जबकि एक युवक को नाबालिग होने से छोड़ दिया गया ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MVmAsG
0 Comment to "पेरोल पर जेल से बाहर आया हत्या का आरोपी चोरी करते हुए पकड़ा गया"
Post a Comment