गेहूं उपार्जन केंद्र पर टोकन मिलने के बाद भी नहीं तौला किसानों का गेहूं

गेहूं उपार्जन केंद्रों के कर्मचारियों की लापरवाही से किसानों को टोकन देने के बाद भी गेहूं नहीं ताैला गया। इस कारण कई किसान अपने गेहूं उपार्जन केंद्र पर तौलने से वंचित रह गए व सरकार द्वारा पोर्टल बंद कर दिया गया। अब किसानों में रोष है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पानखेड़ी सोसाइटी के गेहूं उपार्जन केंद्रों पर गेहूं तुलवाने की अंतिम तारीख 31 मई थी, लेकिन सोसाइटी के कर्मचारियों द्वारा 26 मई को लगभग 89 किसानों को टोकन गेहूं तुलवाने के लिए दिए थे और किसानों को कहा गया था कि आपके पास टोकन रहेगा तो आपके गेहूं 31 मई के बाद भी तौले जाएंगे, लेकिन 31 मई तक 89 किसानों को दिए गए टोकन में सिर्फ 22 टोकन वाले ही किसानों के गेहूं तौले गए बाकी किसानों के गेहूं बिना तुले रह गए, क्योंकि इस बीच सरकार द्वारा गेहूं खरीदी केंद्र का पोर्टल बंद कर दिया गया। इस कारण कई किसान उपार्जन केंद्र पर 8-10 दिनों तक भूखे प्यासे रहने के बाद भी गेहूं नहीं तुलवा सके। वहीं इस संबंध में सोसाइटी के कर्मचारियों का कहना है कि पोर्टल बंद होने से किसानों के गेहूं नहीं तौल पाए। अगर पोर्टल बंद नहीं होता तो सभी किसानों के गेहूं तौल देते।
गेहूं उपार्जन केंद्रों पर अव्यवस्थाओं एवं कर्मचारियों की लापरवाही से हमारा गेहूं का तौल नहीं गया। ग्राम जामुनी के किसान रामेश्वर खंडेलवाल ने बताया मेरी 2 ट्राली गेहूं तौलने के लिए 26 मई को सोसाइटी के कर्मचारियों द्वारा टोकन दिया गया था, लेकिन 31 मई तक मेरे गेहूं तुलवाने का नंबर नहीं आया और इस बीच पोर्टल बंद हो गया। मेरे घर पर आज भी दो ट्राली गेहूं की वैसी ही भरी हुई है। वहीं किसानों का कहना है कि अगर हमारे गेहूं नहीं तौले गए तो मजबूरन आंदोलन किया जाएगा। हम मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे।वहीं इस संबंध में खाद आपूर्ति अधिकारी योगेश राणावत ने बताया कि गेहूं खरीदी की आखिरी तारीख 31 मई थी। 31 मई की रात 12 बजे पोर्टल बंद हो जाने से किसानों का गेहूं नहीं तुल पाया है। सोसाइटी से मिलने वाला टोकन भी 48 घंटे में अवैध हो जाता है। अब किसानों का गेहूं नहीं तुल सकता क्योंकि पोर्टल बंद है। अब शासन द्वारा गेहूं तौलने के दिशा निर्देश आएंगे तो किसानों को हम सूचना कर देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YyJT0R

Share this

0 Comment to "गेहूं उपार्जन केंद्र पर टोकन मिलने के बाद भी नहीं तौला किसानों का गेहूं"

Post a Comment