जेवर में लगा रहे थे टांका गैस सिलेंडर में लगी आग

शहर के छोटा बाजार में स्थित ज्वैलर्स की दुकान में शनिवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे छोटे सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में आग उस समय लगी जब सराफा व्यवसायी जेवर में टांका लगा रहे हैं। सतर्कता के चलते सिलेंडर को दुकान के बाहर फैंकने की वजह से दुकान जलने से बच गई। हालांकि बीच सड़क पर डले आग की लपटों से घिरे सिलेंडर के चलते दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
दरअसल कस्बे के छोटा बाजार में सराफा व्यवसायी अशोक सोनी की पीतांबरा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शनिवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह दुकान में जेवर में छोटे सिलेंडर से टांका लगा रहे थे, इसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई। जिस समय आग लगी दुकान में ग्राहक भी बैठे हुए थे। ग्राहकों की सतर्कता के चलते उन्होंने सिलेंडर को दुकान के अंदर से उठाकर बाहर फेंक दिया। सिलेंडर से निकलती आग की लपटों के चलते आसपास के दुकानदारों में उसके फटने को लेकर हड़कंप मच गया। हालांकि दुकानदारों ने पानी डालकर व रेत डालकर जैसे तैसे आग को बुझाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fire in the solder gas cylinder was set in jewelry


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hPrZiU

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जेवर में लगा रहे थे टांका गैस सिलेंडर में लगी आग"

Post a Comment