जिला अस्पताल में प्रसूता नौ घंटे असहनीय दर्द से कराहती रही, इंजेक्शन लगाते ही तोड़ दिया दम

जिला अस्पताल शिवपुरी में डिलीवरी के लिए भर्ती कराई गई प्रसूता की सोमवार की तड़के करीब 4.30 बजे गर्भस्थ शिशु के समेत मौत हो गई है। परिजन जच्चा व बच्चा की मौत के लिए ड्यूटी डॉक्टर और नर्स को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव का पीएम कराया गया है। मामला जांच में ले लिया है।
रानी (24) पत्नी आनंद सेन निवासी नयागांव पिछोर को प्रसव के लिए शनिवार की दोपहर 3 बजे जिला अस्पताल शिवपुरी लाए थे। रानी की देवरानी की मां सरोज सेन उसके संग मौजूद थे। सरोज ने बताया कि रविवार की शाम करीब 7 बजे रानी को गोली खान को दी। उसके बाद से लगातार दर्द होने लगे। करीब 3 से 4 बार ड्यूटी रूम में डॉक्टर और नर्स से गुहार लगाने पहुंची। एक बार खुद रानी को लेकर पहुंची तो डॉक्टर और नर्स ने कहा कि सोमवार तड़के 4 बजे आना, उससे पहल कुछ नहीं होगा। हालात लगातार बिगड़ती देख मैं खुद फिर से रूम में गई और नर्स के पैरों में गिरकर मदद की गुहार लगाने लगी। इसके बावजूद नर्स ने अनदेखा कर भगा दिया। सोमवार सुबह 4.30 बजे हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई तो रानी को इंजेक्शन लगा दिया और उसके बाद शरीर में हलचल ही बंद हो गई। बाद में बताया कि जच्चा की मौत हो गई है। जच्चा के साथ उसका गर्भस्थ शिशु भी मर चुका है। परिजन जच्चा-बच्चा की मौत के लिए ड्यूटी डॉक्टर और नर्स को जिम्मेदार ठहराने लगे। अस्पताल चौकी पर शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस आ गई। शव का पीएम कराकर मामला जांच में ले लिया है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dp2oKy
0 Comment to "जिला अस्पताल में प्रसूता नौ घंटे असहनीय दर्द से कराहती रही, इंजेक्शन लगाते ही तोड़ दिया दम"
Post a Comment