पूर्व विधायक के पुत्र व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
नर्मदा नदी में बरगी से लेकर झांसीघाट तक रेत माफिया द्वारा वर्चस्व जमाने को लेकर शक्ति प्रदर्शन कर रैली निकाले जाने के मामले में पूर्व विधायक के पुत्र सहित 4 लोगोंं के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि रैली का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें करीब आधा सैकड़ा वाहनोंं का काफिला निकला था। उक्त आधार पर करीब आधा सैकड़ा अज्ञात वाहन सवारों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया था। सूत्रों के अनुसार रेत माफिया द्वारा बरगी से लेकर झांसीघाट तक अपनी धौंस जमाने के लिए 10 जून को वाहनांे की एक रैली निकाली गयी थी। उक्त रैली बरगी से शहपुरा थाना क्षेत्र का भ्रमण कर लौटी थी। इसमें 50 से अधिक वाहन शामिल थे। जानकारी लगने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा मामला दर्ज किए जाने के लिए िनर्देशित किया गया था। एसपी के निर्देश पर शहपुरा थाने में अज्ञात लोगोंं के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले की जाँच के दौरान लोगों के कथन लिए गये जिसमें पूर्व विधायक बरगी प्रतिभा सिंह के पुत्र नीरज सिंह व उनके साथी मोनू टिनगुरिया, निखिल अग्रवाल व राजू सिंह जंगम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पी-4
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NaTmpI
0 Comment to "पूर्व विधायक के पुत्र व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज"
Post a Comment