जीरो वेस्ट-जीरो डस्ट वार्ड बनाने घरों में लगेंगे कंपोस्टिंग बिन

वार्ड नंबर 4, 32, 47, 66 और 73 को जीरो वेस्ट वार्ड बनाने के लिए चार एनजीओ के प्रतिनिधि घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। इसके तहत लोगों को घर में ही कंपोस्टिंग बिन लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। एक कंपोस्टिंग बिन की लागत 700 से 2100 रुपए तक साइज और क्वालिटी के हिसाब से आती है। इससे लोग घरों में ही गीला कचरा उसमें डाल सकेंगे। इससे 45 से 60 दिन में वह खाद बन जाएगी। अभी तक यह व्यवस्था जीरो वेस्ट का खिताब हासिल कर चुके परमाणु नगर, आरआर कैट, क्लासिक पूर्णिमा, न्यूयार्क सिटी, सैंक्चुरी पार्क, रणजीत हनुमान मंदिर, जू, खजराना गणेश मंदिर व अन्य के पास है। एनजीओ को यह काम अक्टूबर तक करना है।
इनर्ट जाएगा लैंडफिल के लिए : घरों में कंपोस्टिंग बिन लगने के बाद कचरा निकलना बंद हो जाएगा। एनजीओ घरों से सिर्फ सूखा कचरा ही लेगा। इसके सैग्रिगेशन के लिए वार्ड स्तर पर ही ड्राय वेस्ट सेंटर बनेगा। यहां कबाड़ में बिकने वाली चीजों को अलग किया जाएगा। बची हुई धूल या छोटे-छोटे पाउच जिसे रिसाइकिल नहीं किया जा सकता (इनर्ट) वही सिर्फ देवगुराड़िया में लैंड फिलिंग के लिए जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YGir2j

Share this

0 Comment to "जीरो वेस्ट-जीरो डस्ट वार्ड बनाने घरों में लगेंगे कंपोस्टिंग बिन"

Post a Comment