पीथमपुर : हाउसिंग बाेर्ड काॅलाेनी के संक्रमित युवक की इंदाैर में इलाज के दाैरान माैत
औद्याेगिक नगरी में काेराेना से गुरुवार काे दूसरी माैत हाे गई। अब हाउसिंग बाेर्ड काॅलाेनी में रहने वाले संक्रमित युवक की इंदाैर में उपचार के दाैरान माैत हाे गई है। विश्वास नगर क्षेत्र में पीथमपुर कंपनी मंे काम करने वाले सुरक्षा गार्ड की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद कंपनी के नाै लाेगाें काे क्वारेंटाइन किया गया है।
पीथमपुर की फाेर्स माेटर्स में काम करने वाले हाउसिंग बाेर्ड काॅलाेनी निवासी की 20 जून काे काेराेना की पाॅजिटिव रिपाेर्ट आई थी। इसके बाद प्रशासन ने उसे इंदाैर के रेड जाेन अस्पताल मंे भेजा था। जहां पर गुरुवार काे उसकी उपचार के दाैरान माैत हाे गई। इससे पहले भी इसी काॅलाेनी के वार्ड-4 में रहने वाले एक व्यक्ति की भी काेराेना से माैत हाे चुकी है। वहीं गुरुवार काे पिनाकल कंपनी के सुरक्षा गार्ड की भी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। बीएमओ चमनदीप अरोड़ा और तहसीलदार विनोद राठौर ने बताया गार्ड की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद कंपनी के नाै लाेगों काे क्वारेंटाइन किया है। इसके अलावा कंपनी में स्क्रीनिंग आदि का कार्य भी किया जा रहा है, वहीं कंपनी के सीसीटीवी फुटेज व हाजिरी रजिस्टर भी जांच के लिए मांगा गया है। जिससे पता लग सके गार्ड किस-किस के संपर्क में आया। उसकी जानकारी जुटाई जा सके। वहीं गार्ड विश्वास नगर में रहता है, जिसके चलते महू प्रशासन द्वारा वहां पर कंटेनमेंट एरिया भी बना दिया गया है।
50 हजार से ज्यादा श्रमिक रेडजाेन से आ रहे
पीथमपुर औद्याेगिक क्षेत्र एशिया मंे डेट्राइट के रूप में माना जाता है। यहां पर 700 से ज्यादा छाेटे-बड़े उद्याेग है। दाे स्पेशल इकाेनाॅमिक जाेन भी हैं। इसी के चलते यहां पर इंदाैर सहित आसपास के शहराें से भी श्रमिक काम पर आते हैं। शासन की गाइडलाइन के अनुसार अभी उद्योगों में रेडजाेन एरिया से श्रमिकाें के काम पर अाने पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद पीथमपुर में लगातार रेड जाेन से श्रमिक काम पर आ रहे। इस पर लगातार अनदेखी की जा रही है।
हर कंपनी की निगरानी की जा रही है
धार एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने बताया हर कंपनी की निगरानी की जा रही है। लिस्ट भी लेबर ऑफिसर के द्वारा मांगी जा रही है। कितने श्रमिक काम करते हैं, कितने छुट्टी पर हैं आदि डाटा लिया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CJ9Zqz
0 Comment to "पीथमपुर : हाउसिंग बाेर्ड काॅलाेनी के संक्रमित युवक की इंदाैर में इलाज के दाैरान माैत"
Post a Comment