7 नए पाॅजिटिव केस मिले, इनमें हाॅटस्पाट वाले राजमाेहल्ला के 6 मरीज, जिनमें से रिपोर्ट आने के बाद एक महिला की माैत

शहर में काेराेना के सात नए पाॅजिटिव केस बढ़े। इनमें सर्वाधिक हाॅटस्पाट वाले राजमाेहल्ला से छह व विश्वास नगर से एक मरीज है। राजमाेहल्ला में छह मरीजों में से एक महिला की रिपाेर्ट अाने के बाद माैत भी हाे गई है। इसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 192 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 25 लाेगाें की माैत भी हाे चुकी है।
शहर में गुरुवार काे कोरोना की रिपाेर्ट में सात नए मरीज सामने अाए। इनमें विश्वास नगर में पीथमपुर निजी कंपनी में काम करने वाला सुरक्षा गार्ड पाॅजिटिव अाया है। यह पहले से ही बीमारी के चलते इंदाैर के अस्पताल में भर्ती था। जहां से इसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके अलावा सर्वाधिक हाॅटस्पाट वाले राजमाेहल्ला में
छह पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें दाे पुरुष, तीन महिलाएं व एक 15 साल की बालिका शामिल है। तीन महिलाओं में से शंकुतला वर्मा की इंदाैर में उपचार के दाैरान सुबह माैत हाे गई है। बालिका काे छाेड़कर बाकी सभी मरीज जिनकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है, वह पहले से ही हाेम क्वारेंटाइन किए हुए थे। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह से यहां माैके पर पहुंची व पांचोंमरीजाें काे इंदाैर रेड जाेन अस्पताल भिजवाया।
300 के करीब सैंपल, सात पाॅजिटिव मिले
राजमाेहल्ला, भाेई माेहल्ला व बाबू गली में प्रशासन ने रैंडम सैंपलिंग शुरू की है। यहां पर 300 से ज्यादा लाेगाें की सैंपलिंग की है, जिनमंे से लगभग 240 की रिपाेर्ट अा चुकी है। इसमंे सात पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, इन सभी में काेराेना के लक्षण नहीं हैं। गुरुवार काे 62 नए सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपाेर्ट आना बाकी है।
प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामने जताया राशन काे लेकर विराेध : यहां राजमाेहल्ला में कंटेनमेंट एरिया हाेने के चलते रहवासी बाजार नहीं अा पा रहे हैं। इस वजह से इन्हें जरूरी सामान के साथ ही राशन अादि नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते सुबह जब यहां प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम रैंडम सैंपलिंग करने पहुंची, ताे रहवासियोंने विराेध शुरू कर दिया। इसके बाद माैके पर एसडीएम अभिलाष मिश्रा व नायब तहसीलदार रीतेश जाेशी पहुंचे। रहवासियाें ने अधिकारियाें काे राशन नहीं मिलने की समस्या बताई। इस दाैरान रहवासियाें व प्रशासन के बीच हलकी नाेक-झाेंक भी हुई, लेकिन बाद में प्रशासनिक अधिकारियांे ने राशन की समस्या का जल्द निदान करने का अाश्वासन दिया। इसके बाद सारा विवाद समाप्त हाे गया है। रहवासियाें ने सैंपलिंग कराना भी शुरू कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2B2RRrn
0 Comment to "7 नए पाॅजिटिव केस मिले, इनमें हाॅटस्पाट वाले राजमाेहल्ला के 6 मरीज, जिनमें से रिपोर्ट आने के बाद एक महिला की माैत"
Post a Comment